रोनाल्डो से प्रेरणा लेते हैं हॉकी खिलाड़ी अभिषेक, एशिया कप में किया है छह गोल
एशिया कप हॉकी में भारत की खिताबी जीत के सूत्रधार रहे फारवर्ड खिलाड़ी अभिषेक नैन फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से प्रेरणा लेते हैं। एशिया कप में छह गोल करने वाले अभिषेक का कहना कि उन्होंने रोनाल्डो को देखकर काफी कुछ सीखा है। पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक और हांगझोउ एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के भी सदस्य रहे हैं।

नई दिल्ली, प्रेट्र। एशिया कप हॉकी में भारत की खिताबी जीत के सूत्रधार रहे फारवर्ड खिलाड़ी अभिषेक नैन फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से प्रेरणा लेते हैं। एशिया कप में छह गोल करने वाले अभिषेक का कहना कि उन्होंने रोनाल्डो को देखकर काफी कुछ सीखा है। उनके बचपन के कोच शमशेर दहिया लियोन मेसी के प्रशंसक थे और चाहते थे कि वह उसी की तरह बनें, लेकिन उन्हें रोनाल्डो का खेल पसंद था।
एशिया कप में अपने बेहतर प्रदर्शन पर अभिषेक ने कहा कि मुझे अंदर से लग तो रहा था कि यह टूर्नामेंट कुछ खास होगा, लेकिन यह नहीं सोचा था कि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनूंगा। अब हमे विश्व कप की तैयारी के लिए लंबा समय मिल गया है। इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक और हांगझोउ एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के भी सदस्य रहे 26 वर्षीय अभिषेक ने भारत के लिए 113 मैचों में 48 गोल किए हैं।
हॉकी और फुटबॉल में समानता
अभिषेक ने कहा कि हॉकी और फुटबॉल में काफी समानता है, ऐसे में मैं रोनाल्डो के मैच देखता हूं और उनसे स्कोरिंग, पोजिशनिंग, टाइमिंग और शूटिंग के बारे में सीखता हूं। वहीं भारतीय खिलाड़ियों में सरदार सिंह मुझे बहुत पसंद हैं और उनको देखकर ही मैंने हाकी खेलना शुरू किया था। अभिषेक ने इच्छा जताई की 1975 से पहले वाला हमारा स्वर्णिम दौर वापिस लौटे जब हमने ओलंपिक में हाकी में कई पदक जीते थे। अब हमें ओलंपिक में पदक का रंग बदलना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।