Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉकी खिलाड़ियों को मंत्रालय से हर माह मिलेंगे 25000, आगामी टूर्नामेंटों से पहले अतिरिक्त भत्ता की पहल

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 11:50 PM (IST)

    मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की गत गुरुवार को 156वीं बैठक में 'टारगेट ओलंपिक पोडियम' (टाप्स) योजना के तहत हॉकी इंडिया के 80 खिलाड़ियों को अतिरिक्त भत्ता देने का फैसला लिया गया। इसमें 40 महिला व 40 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं।

    Hero Image

    हॉकी खिलाड़ियों को मंत्रालय से हर माह मिलेंगे 25000, फाइल फोटो

    नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय हॉकी के महिला व पुरुष खिलाड़ियों को खेल मंत्रालय की ओर से अब हर माह 25000 रुपये का अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा। आगामी महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों से पहले प्रोत्साहन देने के लिए इस अतिरिक्त भत्ता (आउट ऑफ पाकेट अलाउंस) को मंजूरी दी गई है। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने इस फैसले का स्वागत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की गत गुरुवार को 156वीं बैठक में 'टारगेट ओलंपिक पोडियम' (टाप्स) योजना के तहत हॉकी इंडिया के 80 खिलाड़ियों को अतिरिक्त भत्ता देने का फैसला लिया गया। इसमें 40 महिला व 40 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं।

    खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि हॉकी इंडिया की ओर से बार बार यह अनुरोध आ रहा था, जिसे मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि खिलाड़ी प्रदर्शन पर फोकस करे और देश के लिये पदक जीतें। टॉप्स के तहत कोर समूह के खिलाड़ियों को 50,000 रुपये और डेवलपमेंटल खिलाड़ियों को 25000 रुपये प्रतिमाह ओपीए दिया जाता है।

    लगातार हार के बाद जीत के साथ विदाई पर नजर

    एफआईएच प्रो लीग के यूरोप चरण में लगातार छह हार के बाद भारतीय हॉकी पुरष टीम का अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई का सपना टूट ही चुका है। हालांकि अब टीम विश्व की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम के खिलाफ बाकी दो मैचों में शनिवार और रविवार को जीत के साथ इस चरण से विदाई लेने की कोशिश करेगी।

    इस चरण में टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ 1-2, 2-3, अर्जेंटीना से 3-2, 2-1 और ऑस्ट्रेलिया से 3-2, 3-2 के साथ लगातार छह मैच हार चुकी है। हालांकि, टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है और इन मैचों में टीम आखिरी समय में गोल खाकर हारी है।

    इधर महिला टीम को भी लंदन में लीग के यूरोपीय चरण में लगातार चार मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है। महिला टीम भी शनिवार और रविवार को बेल्जियम से खेलेगी। महिला टीम इस समय नौ टीमों में सातवें स्थान पर है। टीम को बर्लिन में चीन के विरुद्ध भी 28 और 29 जून को दो मैच खेलेगी।