IND vs Australia Hockey: आखिरी मैच में भी मिली भारत को हार, ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से किया सीरीज पर कब्जा
IND vs Australia Hockey भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैच की हॉकी टेस्ट सीरीज में भारत को आखिरी मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 5 मैच की हॉकी टेस्ट के आखिरी मैच में भी भारतीय हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-4 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के की तरफ से टॉम विकहेम ने (दूसरे व 17वें) मिनट में दो गोल किए, जबकि अरन जलेस्की ने (30वें), जैकब एंडरसन ने(40वें) और जेक वेह्टन ने(54वें) मिट में गोल किए। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (24वें और 60वें), अमित रोहिदास (34वें) और सुखजीत सिंह (55वें) ने गोल किए।
भारत पहले दो मैच में 4-5 और 4-7 से हार गया था और अगला मैच 4-3 से जीता था। मेहमान टीम चौथा गेम 1-5 से हार गई
India puts up a valiant fight, but Australia seals the victory!
AUS 5:4 IND #HockeyIndia #IndiaKaGame @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/zN9cE00EOM
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 4, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।