India vs China Hockey Highlights: हॉकी एशिया कप के फाइनल में भारत, चीन को 7-0 से रौंदा
India vs China Hockey Asia Cup Live: सुपर-4 में भारत ने चीन को 7-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भारत का सामना कोरिया से होगा।

India vs China Hockey Asia Cup Live: भारत ने हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। सुपर-4 के मैच में भारत ने चीन को 7-0 से हराया। खिताब जीतने वाली टीम अगले साल हॉकी वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करेगी।
भारत ने शुरू से ही मैच दबदबा बनाया। 3:38वें मिनट में शिलानंद लकरा ने पहला गोल दागा। यह फील्ड गोल रहा। इसके बाद भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला। दिलप्रीत सिंह ने 6:26वें मिनट में चूके पेनल्टी को गोल में तब्दील किया।
17:51वें मिनट में भारत फिर पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। मनदीप सिंह ने बिना गलती के भारत को 3-0 से बढ़त दिला थी। राजकुमार पाल ने (36:16वें मिनट) फील्ड गोलकर भारत की बढ़त 4-0 कर दी। 38वें मिनट में सुखजीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और बढ़त 5-0 कर दी।
आखिरी क्वार्टर में अभिषेक ने 45वें और 49वें मिनट में फील्ड गोलकर बढ़त 7-0 कर दिया। अंत तक चीन एक भी गोल नहीं कर सका और भारत ने जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत और कोरिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
India vs China Hockey Live: चौथी बार फाइनल में कोरिया से भिड़ेगा भारत
भारत 9वीं बार हॉकी एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है। पिछले 8 फाइनल में भारत ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि पांच बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत और साउथ कोरिया के बीच सुपर-4 स्टेज का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था। मलेशिया को 4-1 से हराया। बता दें कि भारत और साउथ कोरिया तीन बार फाइनल में आमने-सामने हो चुके हैं। इसमें भारत ने एक बार और साउथ कोरिया ने दो मैच में जीत दर्ज की है। पहली बार 1994 में, दूसरी बार 2007 में और तीसरी बार 2013 में। भारत ने 2007 में चेन्नई में खेले गए फाइनल मैच में कोरिया को हराया था।
India vs China Hockey Live: रविवार को होगा फाइनल मैच
भारत और साउथ कोरिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। रविवार को शाम साढ़े 7 बजे से इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। साथ ही जागरण डॉट कॉम पर भी इसके लाइव अपटेड्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
India vs China Hockey Live: भारत ने फाइनल में बनाई जगह
चौथी बार खिताब की तलाश में भारतीय टीम ने हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। चीन को 7-0 से रौंदकर भारत ने अपना दबदबा कायम रखा है। फाइनल में बारत का सामना कोरिया से होगा। खिताब जीतने वाली टीम अगले साल होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करेगी।
India vs China Hockey Live: अभिषेक ने दागा दूसरा फील्ड गोल
अभिषेक ने चौथे क्वार्टर में दूसरा फील्ड गोल दागा। इसकी मदद से भारत ने 7-0 से बढ़त बना ली है। भारत फाइनल में पहुंच गया है।
India vs China Hockey Live: भारत ने दागा छठा गोल
भारत ने आखिरी क्वार्टर के आगाज में ही अपना दबदबा और मजबूत कर दिया। अभिषेक ने दनदनाता फील्ड गोल दागा। भारत की बढ़त 6-0 की हो गई है।
India vs China Hockey Live: तीसरे क्वार्टर में दागे दो गोल
भारत ने तीसरे क्वार्टर में दो गोल दागे। राजकुमार ने 36:16 मिनट में फील्ड गोल किया। इसके बाद भारत ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। सुखजीत सिंह ने बिना गलती के 38ः01 मिनट में गोल दागकर भारत की 5-0 से बढ़त कर दी। अब लगभग भारत ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है।
India vs China Hockey Live: भारत का दबदबा
अब तक तो सब कुछ भारत के नाम रहा है! मेजबान टीम ने 17 बार सर्कल में जगह बनाई है, जबकि चीन सिर्फ एक बार ही ऐसा कर पाया है। क्या भारत अपना दबदबा बरकरार रख पाएगा या चीन खेल में वापसी का रास्ता खोज पाएगा? ये अगले दो क्वार्टर में पता चलेगा।
India vs China Hockey Live: दूसरे क्वार्टर में भारत का तीसरा गोल
दूसरे क्वार्टर का खेल जारी है। मनदीप सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। भारत ने 3-0 से बढ़त बना ली है।
India vs China Hockey Live: भारत ने दागे दो गोल
शिलानंद लकरा ने 3ः38वें मिनट में फील्ड गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। अभी तीन मिनट ही बीते थे कि भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला। दिलप्रीत सिंह (6:26 मिनट) ने बिना किसी गलती के गोल किया। भारत ने पहले क्वार्टर में 2-0 की बढ़त बना ली है।
India vs China Hockey Live: बारिश की वजह से देर से शुरू हुआ मैच
बारिश की वजह से मैच तय समय से देर से शुरू हुआ है। हालांकि, बारिश ज्यादा देर तक नहीं रही। पहले क्वार्टर का खेल जारी है।
India vs China Hockey Live: ऐसे फाइनल में पहुंच सकती है चीन
चीन को फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को हराना होगा। अगर ड्रॉ होता है तो उन्हें मलेशिया और कोरिया के मैच पर निर्भर होना पड़ेगा। ऐसे में उन्हें कोरियाई टीम की जीत से भी कोई ऐतराज नहीं होगा। हालांकि, हार उन्हें बाहर कर देगी। चाहे दूसरा नतीजा कुछ भी हो।
IND vs CHN Hockey Live: ऐसे फाइनल में पहुंच सकता है भारत
मेजबान और टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार भारतीय टीम को फाइनल में अपनी जगह पक्की करने और चौथा एशिया कप खिताब जीतने के लिए चीन को हराना होगा। ड्रॉ भी बुरा नतीजा नहीं होगा, क्योंकि उनका बेहतर गोल अंतर उन्हें बाकी तीन टीमों पर बढ़त दिला सकता है।
हालांकि, हार उन्हें परेशान कर सकती है। ऐसे में भारत को उम्मीद करनी होगी कि मलेशिया बनाम कोरिया मैच ड्रॉ हो। कोरिया की जीत तब तक कोई समस्या नहीं होगी जब तक कि वह बड़े अंतर से न हो और चीन, भारत को भारी अंतर से न हरा दे।
IND vs CHN Hockey Live: भारत का सुपर 4 अभियान अब तक...
भारत ने अपने सुपर-4 अभियान की शुरुआत अच्छी नहीं की। कोरिया के साथ मैच 2-2 से ड्रॉ रहा।लेकिन मेजबान टीम ने मलेशिया के खिलाफ जोरदार वापसी की। पहले मिनट में ही गोल खाने के बावजूद, भारत ने शानदार वापसी करते हुए 4-1 से जीत हासिल की और फाइनल की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया।
यह कप्तान हरमनप्रीत सिंह के लिए विशेष रात थी, जिन्होंने अपना 250वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और टीम के बेहतर रक्षात्मक प्रदर्शन की प्रशंसा की।
IND vs CHN Hockey Live: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
नमस्कार, हॉकी एशिया कप में भारत बनाम चीन 2025 सुपर 4 मुकाबले के लाइव अपडेट में आपका स्वागत है। भारत फाइनल में जगह बनाने उतरेगा तो चीन रोकने की कोशिश करेगा।