Ind vs Pak Hockey Final: भारत ने लगातार दूसरी बार जीता जूनियर एशिया कप का खिताब, पाकिस्तान को 5-3 से दी पटखनी
Ind vs Pak Hockey Junior Asia Cup Final: जूनियर एशिया कप में भारतीय हॉकी टीम ने अपना दबदबा कायम रखा है। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीता। इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह भारत का कुल पांचवां खिताब है।

Ind vs Pak Hockey Junior Asia Cup Final: मस्कट के ओमान में जूनियर एशिया कप 2024 का फाइनल खेला गया। भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-3 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। साथ ही यह लगातार दूसरी बार है जब फाइनल में पाकिस्तान को भारत से मुंह की खानी पड़ी है।
पीआर श्रीजेश की कोचिंग में भारतीय जूनियर हॉकी टीम इस टूर्नामेंट में अपराजित रही। भारत ने लीग स्टेज में अपने सारे मुकाबले जीते थे। वहीं, अंतिम-चार के दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
फाइनल मैच की बात करें तो पाकिस्तान के लिए हन्नान शाहिद (3' फील्ड गोल) ने पहला गोल दागा। इसके दो मिनट बाद ही भारत ने वापसी की और अरिजीत सिंह हुंदल (4' पीसी) ने गोल दागकर भारत को बराबरी पर ला खड़ा किया। अरिजीत ने 18वें मिनट में फिर गोल दागा और भारत ने बढ़त बना ली।
दिलराज सिंह 19वें मिनट में फील्ड गोल किया। सुफयान खान ने 30वें मिनट में गोल दाग कर पाकिस्तान के लिए वापसी का रास्ता खोला। सुफयान ने 39वें मिनट में गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया। चौथे मिनट में अरिजीत सिंह हुंदल 47वें मिनट फील्ड गोल और 54वें मिनट में पीसी से गोल कर भारत को जीत दिला दी।
पिछली बार भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 2-1 से कड़ी टक्कर में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक जीता था। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है। भारत अब तक पांच बार जूनियर एशिया कप (2004, 2008, 2015, 2023, 2024) का खिताब जीते हैं।
Ind vs Pak Hockey Final Live: भारत ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब
भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी बार एशिया कप का खिताब जीत दिलाया। पाकिस्तान को फाइनल में 5-3 से मात दी। अरिजीत सिंह ने सर्वाधिक चार गोल दागे।
मैच में किए गए गोल-
हन्नान शाहिद 3 फील्ड गोल, अरिजीत सिंह हुंदल 4 (पीसी), 18 (पीसी), दिलराज सिंह 19 फील्ड गोल, सुफयान खान 30 (पीसी), सुफयान 39 पीसी, अरिजीत सिंह हुंदल 47वें मिनट, अरिजीत सिंह 54वें मिनट पीसी।
Ind vs Pak Hockey Final Live: भारत ने ली 5-3 की बढ़त
चौथे क्वार्टर में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और गोल करने से नहीं चूके। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5-3 से बढ़त ले ली है।
Ind vs Pak Hockey Final Live: हुंदल ने किया फील्ड गोल
चौथे क्वार्टर के शुरू होते ही भारत ने 4-3 की बढ़त ले ली है। अरिजीत सिंह ने फील्ड गोलकर भारतीय टीम को बढ़त दिला दी है। भारत इस लीड को अब गंवाना नहीं चाहेगा।
Ind vs Pak Hockey Final Live: तीसरे क्वार्टर में स्कोर हुआ बराबर
तीसरे क्वार्टर का मैच खत्म हो चुका है। स्कोर 3-3 से बराबर है। सुफयान पाकिस्तान के लिए अभी तक दो गोल कर चुके हैं। भारत आखिरी क्वार्टर में वापसी करना चाहेगा।
Ind vs Pak Hockey Final Live: स्कोर हुआ बराबर
तीसरे क्वार्टर के 9वें मिनट में पाकिस्तान ने गोल करके स्कोर लेवल कर दिया है। मैच अब रोमांचक हो चला है। स्कोर- 3-3 हो गया है।
Ind vs Pak Hockey Final Live: भारत ने मिस किया पहला पेनल्टी कॉर्नर
तीसरे क्वार्टर के शुरुआत में ही भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला। सौरभ आनंद ने अरिजीत सिंह को पास दिया, लेकिन भारत गोल नहीं कर सके।
Ind vs Pak Hockey Final Live: 30वें मिनट में पाकिस्तान ने दागा गोल
दूसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला और इसका फायदा उठाते हुए टीम ने दूसरा गोल दागा। पाकिस्तान ने के लिए 30वें मिनट में दूसरा गोल आया। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। हाफ टाइम तक स्कोर 3-2 का है।
Ind vs Pak Hockey Final Live: भारत ने 3-1 की ली बढ़त
दिलजीत सिंह ने बॉल पास की अरिजीत सिंह हुंदल ने बिना कोई गलती किए गोल किया। 18वें मिनट में यह भारत का दूसरा सफल पेनल्टी कॉर्नर रहा। भारत के लिए अभी तक दोनों गोल अरिजीत सिंह ने ही किया है। भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली है। 19वें मिनट में ही दिलजीत सिंह फील्ड गोल करते हुए भारत की लीड 3-1 की कर दी है।
Ind vs Pak Hockey Final Live: दूसरे क्वार्टर का खेला जारी
दूसरे क्वार्टर में पाकिस्तान ने पोजिशन ली हुई है। प्रेशर दोनों ही टीमों पर है। अभी तक स्कोर 1-1 का ही है। भारत ने दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया है।
Ind vs Pak Hockey Final Live: पहले क्वार्टर में स्कोर 1-1 की बराबरी पर
पहले क्वार्टर का खेल समाप्त हो गया है। पाकिस्तान और भारत का स्कोर 1-1 रहा। दूसरे और तीसरे मिनट में दोनों ही टीमों ने एक-एक गोल किया। हालांकि, इसके बाद और कोई गोल नहीं हो सका।
Ind vs Pak Hockey Final Live: भारत और पाकिस्तान की दमदार शुरुआत
पाकिस्तान ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए तीसरे ही मिनट में 1-0 की लीड ले ली है। वहीं, भारत को चौथे मिनट में ही पहली पेनल्टी कॉर्नर मिला और अरिजीत सिंह हुंदल ने कोई गलती नहीं की और 1-1 की बराबरी कर ली।
Ind vs Pak Hockey Final Live: पहले क्वार्टर का खेल जारी
दोनों देशों के राष्ट्रगान होने के बाद पहले क्वार्टर का खेल जारी है। दोनों टीमों ने धीमी शुरूआत की है। भारत और पाकिस्तान दोनों संभल कर खेल रहे हैं।
Ind vs Pak Hockey Final Live: टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है भारत
भारत के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो उन्होंने Junior Asia Cup में चार खिताब (2004, 2008, 2015, 2023) जीते। इसके साथ वह टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। पाकिस्तान (1988, 1992, 1996), दक्षिण कोरिया (2000) और मलेशिया (2012) चैंपियनशिप जीतने वाली बाकी तीन टीमें हैं।
Ind vs Pak Hockey Final Live: पाकिस्तान लेना चाहेगा बदला
पाकिस्तान पिछले फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगा। भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को 3-1 से मात देकर फाइनल में एंट्री की थी। जहां तक पाकिस्तान की टीम का सवाल है तो पहले सेमीफाइनल में जापान को 4-2 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है।
Ind vs Pak Hockey Final Live: खिताब का बचाव करने उतरेगा भारत
भारत की जूनियर मेंस हॉकी टीम एशिया कप में अपने खिताब का बचवा करने उतरेगी। पिछले फाइनल में भी भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था। भारत ने पाकिस्तान को पटखनी देते हुए खिताब जीता था।