Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup के लिए भारत में हॉकी टीम नहीं भेजना चाहता पाकिस्‍तान, FIH को पत्र लिख इस बात की जताई चिंता

    पाकिस्‍तान हॉकी महासंघ ने खेल की वैश्विक शासकीय ईकाई एफआईएच को पत्र लिखकर कहा कि अगले महीने भारत में होने वाले एशिया कप के लिए उसका टीम भेज पाना मुश्किल है। पाकिस्‍तानी टीम सुरक्षा चिंता के चलते भारत नहीं आना चाहती है। पीएचएफ के अध्‍यक्ष तारिक बुगती ने कहा कि उन्‍होंने एफआईएच और एएचएफ को पत्र लिखकर टीम नहीं भेजने की जानकारी दी।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 21 Jul 2025 12:02 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्‍तान हॉकी टीम एशिया कप के लिए भारत नहीं आना चाहती

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान हॉकी महासंघ ने खेल की वैश्विक शासकीय ईकाई अंतरराष्‍ट्रीय हॉकी महासंघ को जानकारी दी है कि सुरक्षा चिंता के कारण अगले महीने भारत की मेजबानी में होने वाले एशिया कप के लिए उनका टीम भेज पाना मुश्किल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएचएफ के अध्‍यक्ष तारिक बुगती ने कहा कि उन्‍होंने एफआईएच और एशियाई हॉकी महासंघ को पत्र लिखकर भारत में अपनी टीम नहीं भेज पाने की जानकारी दी। तारिक ने कहा, 'हमने उन्‍हें जानकारी दी है कि मौजूदा हालातों में हमारी टीम को भारत में खेलने पर सुरक्षा के जोखिम का सामना करना पड़ेगा।'

    उन्‍होंने आगे कहा, 'हमने उन्‍हें जानकारी दी कि हमारे खिलाड़ी भी एशिया कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करना चाहते, जो कि सीधा क्‍वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है।' तारिक बुगती ने कहा कि गेंद अब एफआईएच और एएचएफ के पाले में है कि वो इवेंट और पाकिस्‍तान के मैचों के बारे फैसला करे।

    उन्‍होंने कहा, 'हमने उनसे पूछाा कि हमें बताएं कि भारत में हमारे खिलाड़‍ियों के सुरक्षित रहने की क्‍या गारंटी है। क्‍या वो टूर्नामेंट में फोकस कर पाएंगे?' पाकिस्‍तान की सरकार का इस मामले पर आधिकारिक बयान आना बाकी है, लेकिन हाल ही में एक वरिष्‍ठ सरकारी अधिकारी ने कहा था कि टीम भारत नहीं जाएगी।

    यह भी पढ़ें- हॉकी एशिया कप 2025 को लेकर आई बड़ी खबर, पाकिस्तान ने भारत को दी गीदड़भभकी

    यह भी पढ़ें- Asia Cup Hockey: हॉकी एशिया कप 2025 के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम?