Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया कप और जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारत आ सकती है पाकिस्तान की टीम! PHF ने की खास मांग

    प्रधानमंत्री यूथ डेवलेपमेंट एंड स्पोर्ट्स प्रोग्राम के चेयरमैन राणा मशूद ने कहा कि पाकिस्तान हॉकी टीम भारत दौरे पर जाएंगी। हालांकि उन्होंने कहा कि यह तभी होगा जब भारतीय गर्वनमेंट सुरक्षा की पूरी गारन्टी दे। इस साल के अंत में हॉकी एशिया कप और जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 11 Jul 2025 02:33 PM (IST)
    Hero Image
    एशिया कप और जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारत आ सकती है पाकिस्तान टीम

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस साल के अंत में भारत की मेजबानी में हॉकी एशिया कप और जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 खेला जाएगा। इन दोनों टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के भागीदारी को लेकर सवाल उठ रहे थे कि क्या पाक टीम हिस्सा लेगी? अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट समाने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पीएम यूथ डेवलेपमेंट एंड स्पोर्ट्स प्रोग्राम के चेयरमैन राणा मशूद ने कहा है कि अगर भारत सुरक्षा की पूरी गारन्टी देता है तो टीम भारत का दौरा करेगी। साथ ही यह भी कहा की सुरक्षा की जांच करने और संतुष्ट होने के बाद ही टीमों को भारत भेजा जाएगा।

    पाकिस्तान ने मांगी सुरक्षा की गारन्टी

    पीटीआई ने मशूद के हवाले से लिखा, पाक सरकार सुरक्षा की पूरी जांच करेगा। अगर सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्टि मिली तो ही पाकिस्तान हॉकी टीम भारत जाएंगी, नहीं तो खिलाड़ियों को किसी भी तरह के खतरें में नहीं डाला जाएगा।

    उन्होंने बताया कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत यात्रा करना सुरक्षित नहीं है। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने भारत में होने वाले दो बड़े हॉकी आयोजनों के लिए राष्ट्रीय टीमें भेजने से संबंधित मंत्रालयों से सलाह और अनुमति मांगी है।

    अगस्त-सितंबर में आयोजित होगा एशिया कप

    बता दें कि अगस्त-सितंबर में आयोजित होने वाले हॉकी एशिया कप में पाकिस्तान की विश्व कप 2026 का क्वालीफिकेशन भी दांव पर लगा है। इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम हॉकी विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

    पाकिस्तान हॉकी महासंघ के जनरल सेक्रेटरी राणा मुजाहिद ने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच ज्यादा तनाव नहीं था तो टीम ने कई इवेंट में हिस्सा लिया है। लेकिन, अभी हालात अलग हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियो को धमकी दी जा रही है। इसके चलते फ्रेडरेशन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है।

    यह भी पढ़ें- भारत ए हॉकी टीम की लगातार दूसरी जीत, आयरलैंड को आधा दर्जन गोलों से रौंदा

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान हॉकी टीम को भारत जाना चाहिए या नहीं, पूर्व कप्तान रेहान बट ने दिया गजब का सुझाव