महिला हॉकी टीम की लगातार छठी हार, बेल्जियम ने दी शिकस्त
एफआईएच प्रो लीग में एक बार फिर भारतीय महिला टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। रविवार को बेल्जियम टीम ने 2-0 से भारतीय टीम को हराया। यह भारतीय टीम की लीग के बेल्जियम के खिलाफ लगातार दूसरी और यूरोपीय चरण में लगातार छठी हार रही। एक दिन पहले मेंस टीम को भी शिकस्त मिली थी।

बेल्जियम के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी।
एंटवर्प, प्रेट्र। एफआईएच प्रो लीग में एक बार फिर भारतीय महिला टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। रविवार को बेल्जियम टीम ने 2-0 से भारतीय टीम को हराया। यह भारतीय टीम की लीग के बेल्जियम के खिलाफ लगातार दूसरी और यूरोपीय चरण में लगातार छठी हार रही।
मैच में पहले हाफ में भारत और बेल्जियम दोनों ने आक्रामक खेल दिखाया। हालांकि, मैच के दो क्वार्टर गोल रहित रहे। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम टीम की एंब्रे बैलेंघी और लियन हिलेवर्ट ने दो गोल किए, जो मैच के अंत तक निर्णायक रहे।
एक दिन पहले भी भारतीय टीम को बेल्जियम से 5-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ भारतीय टीम 14 मैचों में 10 अंकों के साथ तालिका में सबसे अंतिम नौवें स्थान पर खिसक गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।