Womens Hockey Asia Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने जापान को बराबरी पर रोका
नवनीत कौर के आखिरी क्षणों में पेनाल्टी कार्नर पर किए गोल की बदौलत भारत ने दो बार पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए महिला एशिया कप हाकी टूर्नामेंट के दूसरे पूल मैच में जापान को 2-2 से बराबरी पर रोक दिया। हिरोका मुरायामा ने 10वें मिनट में गोल करके विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज जापान को बढ़त दिलाई।

हांगझोउ, पीटीआई: नवनीत कौर के आखिरी क्षणों में पेनाल्टी कार्नर पर किए गोल की बदौलत भारत ने दो बार पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए महिला एशिया कप हाकी टूर्नामेंट के दूसरे पूल मैच में जापान को 2-2 से बराबरी पर रोक दिया। हिरोका मुरायामा ने 10वें मिनट में गोल करके विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज जापान को बढ़त दिलाई, लेकिन 30वें मिनट में रुतजा दादासो पिसाल ने भारत के लिए बराबरी का गोल किया।
चिको फुजीबायाशी ने 58वें मिनट में जापान को एक बार फिर आगे कर दिया, लेकिन मैच के आखिरी मिनट में नवनीत ने गोल करके मुकाबला ड्रॉ करा दिया। विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारत ने अपने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से हराया था और अब उसके सामने आठ सितंबर को सिंगापुर की चुनौती होगी। टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं।
दोनों पूल की शीर्ष दो टीमें सुपर चार चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर चार में शीर्ष दो टीमें 14 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी। भारत इस टूर्नामेंट में अपनी अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया और ड्रैग-फ्लिकर दीपिका के बिना खेल रहा है। ये दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं। एशिया कप को जीतने वाली टीम 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले महिला विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगी।
An encounter packed with entertainment! 🎯
Both teams pushed hard, but India’s fighting spirit ensured the game ended 2–2. 💪#HockeyIndia #IndiaKaGame #WomensAsiaCup2025 pic.twitter.com/bKQjqi1PeL
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 6, 2025
यह भी पढ़ें- Harmanpreet Singh के 250 इंटरनेशनल मैच पूरे, मलेशिया के खिलाफ सुपर-4 मैच में 'सरपंच साहब' ने हासिल की यह उपलब्धि
यह भी पढ़ें- MAS vs IND Hockey Asia Cup: भारत ने रोका मलेशिया का विजयरथ, सुपर-4 में टॉप पर पहुंची मेजबान टीम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।