जम्मू-कश्मीर आने वाली 22 ट्रेनें अचानक रद, वैष्णो देवी जाने वालों को भी झटका, देखें लिस्ट
उत्तर रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में 22 ट्रेनों को मार्च 2026 तक रद्द कर दिया है, जिससे वैष्णो देवी यात्रा और पर्यटन पर असर पड़ेगा। पुलों की मरम्मत के कारण यह फैसला लिया गया है। रद्द ट्रेनों में गरीब रथ, दुरंतो और वंदे भारत जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। यात्रियों और स्थानीय कारोबारियों को इससे परेशानी हो रही है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को 2025 में फिर से शुरू करने की बात कही है।

File Photo
जागरण संवाददाता, उधमपुर। उत्तर भारत से जम्मू-कश्मीर को जोड़ने वाली रेल सेवाओं को बड़ा झटका लगा है। उत्तर रेलवे ने एक साथ 22 ट्रेनों को मार्च 2026 तक रद्द करने और कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन व शॉर्ट ओरिजिनेशन के तहत सीमित रूट पर चलाने का फैसला किया है।
इस निर्णय से न केवल यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं, बल्कि माता वैष्णो देवी यात्रा, सर्दियों के पर्यटन सीजन और स्थानीय कारोबार पर भी गहरा असर पड़ेगा है।
रेलवे ने इस संबंध में बीते 6 नवंबर को जारी आदेश में कठुआ और माधोपुर स्टेशनों के बीच पुल नंबर 17, एमसीटीएम(उधमपुर )-चक रकवाल स्टेशन के बीच पुल नंबर 163 तथा पठानकोट व कंदरोड़ी(अप/डाउन) के बीच स्थित पुलि नंबर 137 और 232 की मरम्मत और एक्सेस इंजीनियरिंग रिस्ट्रिक्शन(ईईआर) को ट्रेनें रद्द करने व सीमित करने का कारण बताया है।
इन 22 ट्रेनों को किया गया है रद्द
मार्च 2026 तक रद्द की गई ट्रेनों में अधिकतर ट्रेनें दिल्ली, जम्मू, कटडा, उधमपुर और तिरुपति के बीच संपर्क का प्रमुख साधन थीं। जिनमें 12207/12208 गरीब रथ एक्सप्रेस (काठगोदाम–जम्मू तवी–काठगोदाम)।
12209/12210 गरीब रथ एक्सप्रेस (कानपुर–काठगोदाम), 12265/12266 दुरंतो एक्सप्रेस (दिल्ली–जम्मू), 14503/14504 कालका–श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, 14611/14612 गोरखपुर–कटड़ा एक्सप्रेस, 19107/19108 जनभूमि एक्सप्रेस (भावनगर–उधमपुर )।
22401/22402 दिल्ली–उधमपुर एसी एक्सप्रेस, 22431/22432 सुल्तानपुर–उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22439/22440 वंदे भारत एक्सप्रेस (नई दिल्ली–श्री माता वैष्णो देवी कटरा), 22705/22706 हमसफर एक्सप्रेस (तिरुपति–जम्मू) और 26405/26406 अमृतसर–कटड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस।
इन ट्रेनों के रूट किए गए हैं सीमित
12549 दुर्ग–उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को जम्मू छावनी तक सीमित किया गया है, जबकि वापसी की 12550 दुर्ग एक्सप्रेस अब उधमपुर की बजाए जम्मू छावनी से ही शुरू होगी, 19223 साबरमती–जम्मू तवी एक्सप्रेस अब फिरोजपुर तक चलेगी और वापसी ट्रेन 19224 भी वहीं से शुरू होगी।, 19415 साबरमती–कटड़ा एक्सप्रेस को अमृतसर तक सीमित किया गया है, जबकि वापसी 19416 भी यहीं से होगी।
इसी तरह 20433 सुल्तानपुर–कटड़ा जम्मू मेल अब अंबाला तक चलेगी और वापसी 20434 भी वहीं से होगी, 20847 दुर्ग–उधमपुर एक्सप्रेस और 20848 उधमपुर –दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस दोनों को अंबाला तक सीमित किया गया है, 20985 कोटा–उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अब लुधियाना तक चलेगी और 20986 वहीं से वापसी करेगी।
22941 इंदौर–उधमपुर एक्सप्रेस अब जम्मू छावनी तक सीमित रहेगी, जबकि 22942 उधमपुर –इंदौर एक्सप्रेस भी वहीं से शुरू होगी। जबकि 14803 बीकानेर–जम्मू तवी एक्सप्रेस को पठानकोट तक सीमित किया गया है और 14804 जम्मू–बीकानेर एक्सप्रेस भी अब पठानकोट से ही चलेगी।
ट्रेनें कब होंगी बहाल?
वहीं रेलवे ने कुछ ट्रेनों की बहाली की तारीखें भी घोषित की हैं। इनमें 14661/62 शालीमार मलानी एक्सप्रेस, 22461/62 श्री शक्ति एक्सप्रेस और 74906/07 उधमपुर –पठानकोट डीएमयू सेवा शामिल हैं। इन ट्रेनों को 30 नवंबर से 3 दिसंबर 2025 के बीच चरणबद्ध रूप से शुरू किया जाएगा।
ट्रेनों के रद्द होने पर सीमित रूट पर चलने के कारण माता वैष्णो देवी यात्रा, सर्दियों का पर्यटन सीजन, और व्यापारिक यात्रा करने वाले बुरी तरह प्रभावित होंगे। श्रद्धालु और नियमित यात्री दोनों ही परेशान होंगे, क्योंकि वैकल्पिक साधन सीमितहैं और बसों या निजी वाहनों से सफर करना महंगा पड़ेगा।
स्थानीय होटल कारोबारियों, ट्रैवल एजेंटों और टैक्सी चालकों का कहना है कि ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की संख्या घटेगी और उनका व्यवसाय और प्रभावित होगा। उन्होंने रेलवे से मांग की है कि मरम्मत कार्यों में तेजी लाई जाए और अस्थायी वैकल्पिक सेवाएं बहाल की जाएं, ताकि पर्यटन और अर्थव्यवस्था को राहत मिल सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।