Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, बाल-बाल बचा परिवार

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:14 PM (IST)

    मीरां साहिब के गांव तूतड़े में बारिश के कारण दयाराम का कच्चा मकान गिर गया। गनीमत रही कि मकान गिरने के समय घर में कोई नहीं था जिससे परिवार बाल-बाल बच गया। पीड़ित दयाराम ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली है।

    Hero Image
    गांव तूतडे में कच्चा मकान गिरा, बाल बाल बचे घर के परिजन। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, मीरां साहिब। क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण जहां लोग पहले से ही परेशान है, वहीं अब बारिश थोड़ी रुकने पर कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को अपने मकान गिरने का भी डर सताने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी एक घटना में गांव तूतड़े में कच्चे मकान में रहने वाले दयाराम का कच्चा मकान बुधवार सुबह अचानक की गिर पड़ा जिसके कारण घर के परिजन बाल बाल बच गए क्योंकि जब मकान गिरा तो बच्चे बाहर खुले में थे और कमरे के अंदर कोई नहीं था।

    पीड़ित दयाराम ने बताया कि भारी बारिश के कारण उसके कमरे की छत से पहले ही पानी टपक रहा था वहीं बुधवार सुबह अचानक ही कमरे की छत गिर पड़ी।

    गनीमत रही कि कमरे के अंदर कोई नहीं था नहीं तो घर के सदस्यों का जानी नुकसान भी हो सकता था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा उन्हें अभी नहीं मिला है, हालांकि इसके लिए आवेदन किया था मगर अभी तक मकान बनाने के लिए उन्हें अभी तक एक भी किश्त जारी नहीं हुई है।

    गांव के पूर्व पंच रमेश चौधरी का कहना है कि अभी भी गांव के कुछ लोगों के घर कच्चे हैं जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए लेकिन उन्हें अभी तक मिल नहीं रहा।

    सरकार को चाहिए कि जिन लोगों ने भी पक्के मकान बनाने के लिए आवेदन किए हुए हैं उनको जल्द से जल्द राहत दी जाए ताकि इन लोगों को भी अपने घर में पक्की छत नसीब हो सके।