Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu Railways : स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, तय किरायों के डिस्पले बोर्ड भी लगाएं

    By Dinesh MahajanEdited By: Rahul Sharma
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 10:25 AM (IST)

    स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए रेलवे स्टेशन में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। रेल प्रबंधन ने स्टेशन परिसर में निजी बस यूनियन मिनी बस और सवारी आटो वालों को स्थान उपलब्ध करवाया गया है। इन यात्री वाहनों के स्टैंड में आने वाले यात्री गंदगी फैलाते है।

    Hero Image
    बोर्ड पर यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण फोन नंबर लिखे होने चाहिए।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : जम्मू रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई को सुनिश्चित बनाने के लिए स्टेशन डायरेक्टर उचित सिंघल ने रेल अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर का दौरा किया और इस दौरान स्टेशन में स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान टैक्सी और बस यूनियन के सदस्यों को रेलवे द्वारा उन्हें दी गई भूमि पर गंदगी ना फैलाने को कहा। स्टेशन डायरेक्टर ने इस दौरान यह निर्देश भी दिए कि गंदगी फैलाने वाले लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई यानि जुर्माना किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन डायरेक्टर उचित सिंघल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में साफ सफाई को सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान को चला रहे है। यह देशवासियों की जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में अपनी हिस्सेदारी दे।

    स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए रेलवे स्टेशन में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। रेल प्रबंधन ने स्टेशन परिसर में निजी बस यूनियन, मिनी बस और सवारी आटो वालों को स्थान उपलब्ध करवाया गया है। इन यात्री वाहनों के स्टैंड में आने वाले यात्री गंदगी फैलाते है। इसी लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर के इस हिस्से का दौरा किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

    वहीं, जम्मू रेलवे स्टेशन में टैक्सी, बस, मिनीबस और सवारी आटो रिक्शा आपरेटर के साथ स्टेशन डायरेक्टर उचित सिंघल ने बैठक की। इस दौरान उनसे यात्रियों की सुविधा के लिए डिसप्ले बोर्ड लगाने को कहा जिनमें किराया, रूट और चलने का समय लिखा होना चाहिए। इसके अलावा बोर्ड पर यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण फोन नंबर लिखे होने चाहिए।

    यात्रियों से मीटर के आधार पर किराया लिया जाना चाहिए। स्टैंड के पास बने शौचालय को साफ सुथरा रखे ताकि यात्रियों विशेषकर महिलाओं को इस का लाभ मिल सके। बैठक में उन्होंने यूनियन के सदस्यों को अपने आसपास होने वाले संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने को भी कहा। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को की जाए।