अखनूर में तीन लाख रुपये की दुल्हन, शादी के दो दिन बाद फरार; दूल्हे के साथ हुई ठगी
अखनूर में एक दूल्हे को तीन लाख रुपये में दुल्हन लाने का झांसा दिया गया जो शादी के दो दिन बाद ही फरार हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिचौलिए दूल्हन और उसके फर्जी रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि यह गैंग मैरिज ब्यूरो के नाम पर फर्जी शादियां करवाता है और जम्मू जिले में चार ऐसी शादियां करवाई गई हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। अखनूर के चौकी चौरा इलाके से तीन लाख रुपये की दूल्हन शादी के दो दिन बाद ही फरार हो गई। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिचौलिए सहित दूल्हन व उसके फर्जी मामा, चाचा व पंडित को गिरफ्तार कर लिया और आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस फर्जी शादी का शिकार रछपाल चंद पुत्र चतरू राम निवासी डोरी डगेर, चौकी चौरा बना था।रछपाल की शादी नहीं हो रही थी और इसका लाभ उठाते हुए उसके पास चौकी चौरा के धाना छपड़ी में रहने वाला दीपक कुमार पहुंचा।
दीपक कुमार ने रछपाल को झांसा दिया कि वह उसके लिए तीन लाख रुपये में दूसरे राज्य की दूल्हन लाकर देगा और उसकी शादी करवा देगा। रछपाल भी दीपक बातों में आ गया। इसके बाद दीपक ने रछपाल को एक युवती कुसुम लता निवासी बिहार से उसकी दूल्हन के रूप में मिलाया और उनकी शादी तीन लाख रुपये लेकर 11 अगस्त को करवा दी।
इस शादी में कुसुम की ओर से विकास कुमार निवासी पुंछ, अरूण कुमार निवासी बिहार और इस्ताखर निवासी उत्तर प्रदेश भी शामिल हुए, जिन्हें आरोपितों ने दूल्हन के मामा, चाचा व पंडित बताया। शादी के दो दिन बाद दूल्हन अपने फर्जी रिश्तेदारों के साथ भाग गई तो रछपाल को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। इसके बाद वह अखनूर पुलिस स्टेशन पहुंचा, जहां उसने अपने साथ पेश आई इस ठगी की शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर आरोपितों को दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि यह एक पूरा गैंग हैं, जो मैरिज ब्यूरो के नाम पर इस तरह की शादियां करवाता है।
शादी के कुछ देर बाद ही दूल्हन फरार हो जाती है और लोग समाज में बदनामी के डर से सामने ही नहीं आते। पुलिस के अनुसार अब तक जांच में सामने आया है कि इस गैंग ने जम्मू जिले में ही चार ऐसी शादियां करवाई हैं, जिनमें यह फर्जी दूल्हन शामिल थी।
इनमें दो शादियां अखनूर और दो शादियां नगरोटा में करवाई गई थीं। उन मामलों की जांच भी पुलिस का रही है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे खुद को सतर्क रखें और ऐसी शादियाें के झांसे में न आएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।