Jammu News: अखनूर में चिनाब नदी खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन ने जारी की चेतावनी
अखनूर में पहाड़ों पर लगातार बारिश के कारण चिनाब नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 11 फीट ऊपर चला गया है। प्रशासन ने चिनाब किनारे बसे गांवों को खाली करवा लिया है। अखनूर में चिनाब का जलस्तर 46 फीट को पार कर गया। खतरे के निशान से ऊपर बह रही चिनाब नदी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

संवाद सहयोगी, अखनूर। पहाड़ों पर लगातार जारी बारिश के कारण अखनूर में दरिया चिनाब का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।
मंगलवार सुबह को ही जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया था और दिनभर हुई बारिश के कारण रात को दरिया का जलस्तर खतरे के निशान से 11 फीट ऊपर चला गया था। हालांकि, लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने दिन में ही चिनाब किनारे बसें गांवों को खाली करवा लिया था।
अखनूर में चिनाब का जलस्तर 35 फीट पर खतरे का निशान है और 42 फीट पानी पहुंचने पर चिनाब किनारे बसे लोगों को हटाने की चेतावनी रहती है। मंगलवार राम करीब नौ बजे दरिया चिनाब का जलस्तर 46 फीट को पार कर चुका था। प्रशासन ने क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।