Jammu News: जम्मू के बिश्वाह में पुलिस ने गो तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई, गाय चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बिश्नाह पुलिस ने गाय चोरी की शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चक चिमना निवासी हर्षदीप ने एक सप्ताह पहले गाय चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। थाना प्रभारी राकेश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर गाय को बरामद किया।

संवाद सहयोगी, बिश्नाह।गाय चोरी की एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बिश्नाह पुलिस ने दो आरोपितयों को गिरफ्तार किया है। वहीं, उनकी निशानदेही पर गाय को बरामद किया है। सप्ताह भर पहले चक चिमना निवासी हर्षदीप ने गाय चोरी होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर दर्शन सिंह को सौंपी गई। थाना प्रभारी राकेश सिंह की देखरेख में गठित एक विशेष टीम ने दबिश देकर दो आरोपितों अल्ताफ हुसैन और रहमान अली उर्फ रेमू दोनों निवासी खेरी बिश्नाह के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।