Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    और फिर अचानक धंसने लगी गाड़ियां... जम्मू की तवी नहर में बाढ़ के बाद टूटा पुल, देखें खौफनाक VIDEO

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:00 AM (IST)

    जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश के कारण तवी नदी में उफान आ गया जिसके चलते बाढ़ की चेतावनी जारी की गई। तवी पुल के पास सड़क बह जाने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक ने लोगों से नदियों और नालों से दूर रहने की अपील की है। सेना बचाव कार्य में जुटी है और बारिश के कारण 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

    Hero Image
    जम्मू में तवी नहर में बाढ़ के बाद टूटा पुल, देखें खौफनाक VIDEO

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। भारी और लगातार बारिश के कारण तवी नदी में उफान के बाद मंगलवार को जम्मू क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई, जिससे चौथे तवी पुल के पास सड़क बह गई और पूरे क्षेत्र में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सोशल मीडिया में इस बाबत एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वाहनों को धंसते हुए देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) शिव कुमार शर्मा ने जनता से नदियों और नालों के पास जाने से बचने की अपील की है क्योंकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

    बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी

    जम्मू के डीआईजी ने एएनआई को बताया कि बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है। प्रशासन ने जनता से नदियों और नालों के पास जाने से बचने की अपील की है। राजमार्ग पर यातायात चालू है। हम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं।"

    इस बीच, लगातार भारी बारिश ने जम्मू क्षेत्र में तबाही मचा दी और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। केंद्र शासित प्रदेश में लगातार बारिश के कारण अनंतनाग ज़िले में लिद्दर नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

    17 ट्रेनें रद

    जम्मू के गादीगढ़ इलाके में, भारतीय सेना नावों में फंसे लोगों को निकालने के लिए लगातार बचाव अभियान चला रही है। इस क्षेत्र में रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

    चक्की नदी में भारी मिट्टी कटाव और अचानक आई बाढ़ के कारण पठानकोट कैंट से कंदरोरी के केएनडीआई तक डाउन लाइन पीटीकेसी पर यातायात बाधित होने के कारण 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं।

    जम्मू के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद जम्मू तवी से कटड़ा के एसवीडीके तक, जम्मू तवी से बारी ब्राह्मण से बीबीएनएमएन तक (डाउन लाइन) सेक्शन पर भी यातायात बाधित रहा। अधिकारियों ने बताया कि चार ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया और बीच में ही शुरू कर दिया गया।

    (समाचार एजेंसी एएनआई इनपुट के साथ)