Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: चिनाब नदी में बहे सात BSF जवानों को ग्रामीणों ने बचाया, युवाओं ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए चलाया अभियान

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:30 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में भारी वर्षा के कारण चिनाब नदी में बाढ़ आ गई जिससे बीएसएफ के आठ जवान बह गए। एक जवान की दुखद मृत्यु हो गई जबकि सात अन्य जवानों को एक पेड़ का सहारा मिला। ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सात जवानों को बचाया। ग्रामीणों के साहस और भारत माता के जयकारों ने इस बचाव अभियान को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।

    Hero Image
    VIDEO: चिनाब नदी में बहे सात BSF जवानों को ग्रामीणों ने बचाया (सोशल मीडिया फोटो)

    जागरण संवाददाता, अखनूर। जम्मू-कश्मीर में चार दिन से लगातार भारी वर्षा से चिनाब नदी उफान पर है। मंगलवार को जब नदी खतरे के निशान से 14 फीट ऊपर बह रही थी, तब सीमांत परगवाल क्षेत्र में बीएसएफ 195 बटालियन के आठ जवान बाढ़ में बह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जवानों को एक शीशम के पेड़ का सहारा मिला। उन्होंने पेड़ पर चढ़कर किसी तरह जान बचाई। उन्हें वहीं पूरी रात गुजारनी पड़ी। इस दौरान रात में एक जवान बह गया। सुबह ग्रामीण युवाओं को जब घटना का पता चला उन्होंने जान की परवाह न करते हुए सात जवानों को बचा लिया। इस दौरान उन्होंने भारत माता के उद्घोष लगाए।

    वहीं, नदी में पानी कम होने पर आठवें जवान का शव बरामद कर लिया गया। मृतक जवान की पहचान कांस्टेबल राजीव कुमार के रूप में हुई।यह घटना भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ की देवरा पोस्ट की है।

    बीएसएफ के जवानों ने युवाओं का धन्यवाद करते हुए कहा है कि वे अगर हिम्मत नहीं करते हम भी जिंदा नहीं होते। उन्होंने कहा कि हमने अपने एक साथी को खो दिया, जिसका हमें बेहद दुख है। सुबह ग्रामीणों की मदद से जवान का शव बरामद कर लिया गया।