Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के कटड़ा में सवारियों से भरी बस पलटी, हादसे में 7 लोग घायल

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 12:44 PM (IST)

    Jammu Kashmir Accident News जम्मू-कश्मीर के अंतर्गत कटड़ा में एक भीषण बस दुर्घटना में कम से कम 7 लोग घायल हो गए। उधमपुर जिले के म्यारी पुल पर शनिवार को यह हादसा हुआ। सभी घायलों को सीएचसी कटड़ा में भर्ती कराया गया है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    Jammu Kashmir Accident News: जम्मू-कश्मीर में हादसा, सात लोग घायल

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कटड़ा में एक बस हादसा हो गया। उधमपुर जिले के अंतर्गत शनिवार को एक बस म्यारी पुल पर पलट गई। इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए तुरंत सीएचसी कटड़ा ले जाया गया। जहां सभी का इलजा चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों की पहचान

    घायलों में दर्शन देवी पत्नी बंसी लाल (45) निवासी सेरली कटड़ा , कांता देवी (62) पत्नी कृष्ण चंद निवासी सेरली कटड़ा , सुदेश कुमारी (62) पत्नी ज्ञान चंद निवासी सेरली कटड़ा, मनीषा देवी (27) पुत्री बलबीर सिंह निवासी मघल कटड़ा, राधिका (23) पुत्री बिशन दास निवासी कदमल कटड़ा जुगल पुत्र बंसी लाल निवासी सेरली कटड़ा और रानी देवी (42) पत्नी लेफ्टिनेंट पूरन चंद निवासी सेरली कटड़ा शामिल हैं।