जम्मू के सभी स्कूलों का सुरक्षा ऑडिट कराने का फैसला, सेफ्टी सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही लगेंगी कक्षाएं
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन से स्कूलों को नुकसान पहुंचा है जिससे बच्चों की सुरक्षा को खतरा है। शिक्षा निदेशालय ने जम्मू संभाग के सभी स्कूलों का सुरक्षा ऑडिट कराने का फैसला किया है। लोक निर्माण विभाग से इमारतों की जांच कराकर प्रमाणपत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं और असुरक्षित घोषित स्कूलों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश व जगह-जगह हो रहे भूस्खलन के चलते स्कूलों की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। बारिश के बीच इन स्कूलों में कक्षाएं लगाना बच्चों के लिए खतरा साबित हो सकता है और इसे देखते हुए अब शिक्षा निदेशालय ने जम्मू संभाग के सभी स्कूलों का सुरक्षा ऑडिट करवाने का फैसला किया है।
शिक्षा निदेशक जम्मू डॉ. नसीम जावेद चौधरी ने संभाग के सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों, स्कूलों के प्रिंसिपल व हेडमास्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वे स्कूलों का सुरक्षा ऑडिट करवाएं। स्कूलों की इमारतों की जांच के लिए लोक निर्माण विभाग से संपर्क किया जाए और विभाग से प्रमाणपत्र प्राप्त करें।
लोक निर्माण विभाग से मिले प्रमाणपत्र के आधार पर स्कूलों में कक्षाएं लगाई जाएं। अगर किसी स्कूल को लोक निर्माण विभाग असुरक्षित घोषित करता है तो वहां कक्षाएं लगाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। इस समय बारिश के चलते कई स्कूलों को ढांचागत नुकसान हुआ है। स्कूलों के भीतर पानी भर चुका है।
कई स्कूलों की चारदीवारी से होकर पानी गुजरा है, जिस कारण वहां इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कई स्कूल पानी से भरे हैं क्योंकि वहां निकासी का प्रबंध न होने के कारण जलभराव हो चुका है। शिक्षा निदेशक का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।