Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Bomb Blast: पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने जम्मू एसएमजीएस अस्पताल में की संदिग्ध लॉकरों की जांच

    By Digital Desk Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Tue, 18 Nov 2025 02:36 PM (IST)

    दिल्ली विस्फोट मामले में डॉक्टरों की संलिप्तता के संदेह के चलते जम्मू पुलिस ने एसएमजीएस अस्पताल में लावारिस लॉकरों की जांच की। अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को तेज कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अल-फ़लाह विश्वविद्यालय की जांच भी तेज कर दी है, वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका में कई ठिकानों पर छापे मारे गए हैं।

    Hero Image

    अस्पताल प्रशासन ने कहा कि आने वाले दिनों में इसी तरह सुरक्षा उपाय जारी रहेंगे।

    डिजिटल डेस्क, जागरण, जम्मू। दिल्ली विस्फोट मामले में कई डॉक्टरों की संलिप्तता के संदेह के मद्देनजर जम्मू पुलिस ने अस्पताल प्रशासन के साथ मिलकर मंगलवार को एहतियाती सुरक्षा उपाय के तौर पर श्री महाराजा गुलाब सिंह (एसएमजीएस) अस्पताल में कर्मचारियों और डॉक्टरों के अज्ञात और लावारिस लॉकरों की जांच की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएमजीएस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दारा सिंह ने बताया कि लॉकरों की जांच पहले से ही चल रही थी लेकिन दिल्ली विस्फोट के बाद इसे और तेज कर दिया गया है। 

    उन्होंने कहा, 'हम पहले से ही यह जांच कर रहे थे, लेकिन दिल्ली विस्फोट के बाद इसे और तेज कर दिया गया है। आज भी हमने सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में एक अलमारी का ताला तोड़ा। हमने इन जांचों की निगरानी और संचालन के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।' 

    अधिकारियों ने बताया कि इस जांच अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अस्पताल परिसर में कोई अज्ञात या संदिग्ध सामान न रखा हो। आने वाले दिनों में और सुरक्षा उपाय जारी रहने की उम्मीद है।

    वहीं दिल्ली विस्फोट मामले की चल रही जांच के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अल-फ़लाह विश्वविद्यालय की जांच में काफ़ी तेज़ी ला दी है। अब जांच का दायरा अल-फ़लाह ट्रस्ट, उसकी सहयोगी कंपनियों और संस्थान की प्रशासनिक व वित्तीय व्यवस्था का प्रबंधन करने वाले कर्मचारियों के वित्तीय संचालन तक फैला हुआ है। 

    10 नवंबर को हुए विस्फोट के सिलसिले में कई डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद अल-फलाह विश्वविद्यालय जांच के दायरे में आ गया है। विस्फोटक ले जा रही कार चलाने वाला आरोपी, कश्मीरी निवासी डॉ. उमर उन नबी, विश्वविद्यालय से जुड़ा था।

    जांच से जुड़े अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि वित्तीय जांच एजेंसी ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की और इसके बाद मंगलवार को दिल्ली, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में विश्वविद्यालय, उसके ट्रस्टियों और संबंधित संस्थाओं से जुड़े 25 ठिकानों पर तड़के कई छापे मारे। 

    सूत्रों ने कहा, "यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं, फर्जी कंपनियों के इस्तेमाल, आवास संस्थाओं और मनी लॉन्ड्रिंग की चल रही जांच का हिस्सा है। अल-फलाह ट्रस्ट और उसके वित्तीय प्रबंधकों की भूमिका अब ईडी की जांच के केंद्र में है।" ईडी की टीम सुबह 5 बजे से 25 ठिकानों पर तलाशी ले रही है।