Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू रेलवे स्टेशन पर नशा तस्कर गिरफ्तार, बिहार पुलिस को थी तलाश, कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुआ था फरार

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 06:34 PM (IST)

    जम्मू जीआरपी ने बिहार में वांछित ड्रग तस्कर सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है जो एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार था। वहीं नरवाल पुलिस ने कासिम नगर में एक कश्मीरी टैक्सी चालक मंजूर अहमद सोफी को 15 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है ताकि ड्रग तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

    Hero Image
    बिहार में वह मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। सरकार रेलवे पुलिस (जीआरपी) जम्मू ने बिहार में वांछित एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र श्रीकांत सिंह निवासी मसुधनपुर बैसी, भवानीपुर, रंगरा चौक, जिला भागलपुर, बिहार के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना जोकीहाट, बिहार में वर्ष 2019 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20/22 के तहत मामला दर्ज हुआ था (एफआईआर संख्या 105/2019)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी फरार हो गया था, जिस पर अपर सत्र न्यायाधीश, अररिया, बिहार ने 21 जुलाई 2022 को उसकी गिरफ्तारी वारंट जारी कर बिहार पुलिस को उसे अदालत में पेश करने के निर्देश दिए थे।

    यह भी पढ़ें- समाज की सबसे बड़ी चिंता का किया समाधान, आज भी जारी रखे हैं संघर्ष, निजी स्कूलों की मनमानियों के खिलाफ कपूर ने उठाई आवाज

    एसएचओ जीआरपी जम्मू नियाज अहमद ने बताया कि आरोपित सुनील कुमार को कुछ दिन पूर्व प्रतिबंधित मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया था। इस संबंध में रेलवे पुलिस थाना, जम्मू में उस के विरुद्ध मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की गई थी। इस दौरान सुनील कुमार ने रेलवे पुलिस जम्मू को बताया था कि बिहार में वह मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था।

    आरोपित के खुलासे के बाद जम्मू रेलवे पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया और उसके जम्मू में गिरफ्तार होने की जानकारी दी। सुनील कुमार को सेंट्रल जेल, कोट भलवाल, जम्मू में भेजा गया। उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस ने पुष्टि की कि आरोपित पुराने एनडीपीएस मामले में फरार चल रहा है। अब बिहार पुलिस शीघ्र ही जम्मू पहुंचकर आरोपी को अपनी हिरासत में लेगी। 

    कश्मीरी के टैक्सी चालक से कासिम नगर में हेराेइन बरामद

    नरवाल पुलिस ने कश्मीर के एक टैक्सी चालक को मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित कश्मीर से जम्मू में नशे की खेप को अपने साथ लेकर आया था। आरोपित मंजूर अहमद सोफी निवासी नेहारपोरा, सोपोर, कश्मीर से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसके विरुद्ध त्रिकुटा नगर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में सोजनी का घर सोनपाह शिल्प पर्यटन गांव के रूप में होगा विकसित, जानें क्या है बुनाई की यह कला

    मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी की सूचना पर बीते मंगलवार देर रात को नरवाल पुलिस की एक टीम ने कासिम नगर चौक में नाका लगाया। इस दौरान वहां संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक व्यक्ति को जांच के लिए पुलिस कर्मियों ने रुकने को कहा। नाके पर रुकने की बजाए वह कासिम नगर बस्ती के बीच भागने लगा।

    पुलिस कर्मियों ने आनन फानन में उसका पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूरी तक भागने के बाद आरोपित थक कर रुक गया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे जांच के लिए हिरासत में ले लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी पतलून से पुलिस कर्मियों को एक पैकेट बरामद हुआ। पैकेट को जब खोला तो उसके अंदर मादक पदार्थ हेरोइन पड़ी हुई थी।

    आरोपित को तुरंत हिरासत में ले कर पूछताछ के लिए नरवाल पुलिस चौकी में ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि कश्मीर पुलिस से संपर्क कर आरोपित की आपराधिक पुष्टभूमि का पता लगाया जा रहा है। उसके जम्मू सक्रिय नेटवर्क के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू में क्या रहेगा ट्रैफिक रूट मेप, कई जगह वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, जान लें ताकि परेशानी न हो