Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जम्मू-कश्मीर के विधानसभा परिसर में लगी आग, ऐतिहासिक तस्वीरें, फर्नीचर और कालीन जलकर खाक

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 12:45 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा परिसर जम्मू में बुधवार सुबह आग लग गई। आग में ऐतिहासिक तस्वीरें फर्नीचर और कालीन नष्ट हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर विधानसभा परिसर में आग लगने से ऐतिहासिक तस्वीरें और फर्नीचर नष्ट हो गई हैं।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर की शरदकालीन राजधानी जम्मू में स्थित जम्मू-कश्मीर विधानससभा परिसर में बुधवार की सुबह आग लग गई। इस आग में किसी प्रकार की जनक्षति नहीं हुई है, लेकिन इसमें कुछ ऐतिहासिक तस्वीरें, फर्नीचर व कालीन नष्ट हो गए हैं। पुलिस ने इस संदर्भ में एक मामला दर्ज कर, आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर प्रदेश में दो राजधानी शहर जम्मू व श्रीनगर हैं। जम्मू शरदकालीन और श्रीनगर ग्रीष्मकालीन राजधानी है। दोनों ही राजधानी शहरों में विधानसभा भवन हैं। जम्मू में विधानसभा भवन, नागरिक सचिवालय परिसर में ही है। इसके अलावा एक नया विधानसभा भवन भी निर्माणाधीन है। आग पुराने विधानसभा भवन की इमारत जोकि लगभग सौ वर्ष पुरानी है में लगी है।

    संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह नौ बजे के करीब विधानसभा भवन की लॉबी में आग की लपटें उठी और तेजी से फैली। परिसर में मौजूद कर्मियों ने जब आग को देखा तो उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया। वहीं, पास में तैनात दमकल विभाग के कर्मी भी अपने साजो-सामान के साथ मौके पर पहुंच गए।

    आग पर जब तक काबू पाया जाता, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपालों और उपराज्यपालों की तस्वीरों के अलावा कुछ ऐतिहासिक तस्वीरें, जिनमें जम्मू कश्मीर संविधानसभा के सदस्यों का ग्रुप फोटोग्राफ भी शामिल है, जल गई। तस्वीरों के अलावा सोफा, कुर्सियां और कालीन सहित फर्नीचर को अपनी चपेट में ले लिया।

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि प्रांरंभिक जांच में बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट ही आग कारण नजर आता है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर, आग के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद ही आग के सही कारणों का पता चल सकेगा। इस घटना में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी घायल नहीं हुआ है।