Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Winter Tourism in Kargil: नए साल में कारगिल के खिलाड़ियों को इंडोर आइस हाकी रिंक को तोहफा, देश-विदेश के खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा

    By lokesh.mishraEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jan 2021 06:11 PM (IST)

    केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में खिलाड़ियों को नए साल पर पहले इंडोर आइस हाकी रिंक का तोहफा मिला है।कारगिल हिल डेवेलपमेंट काउंसिल के चीफ ए ...और पढ़ें

    Hero Image
    कारगिल में पहले इंडोर रिंक का उद्घाटन किया गया

    जम्मू, राज्य ब्यूरो : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में खिलाड़ियों को नए साल पर पहले इंडोर आइस हाकी रिंक का तोहफा मिला है। लद्दाख में इस समय विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने की मुहिम जारी है। ऐसे में बर्फ से लदे प्रदेश के कारगिल में इंडोर हाकी रिंक बनने से क्षेत्र में देश, विदेश के खिलाड़ियों को जिले में आईस हाकी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का माैका मिलेगा। कारगिल हिल डेवेलपमेंट काउंसिल के चीफ एक्जीक्यूटिव काउंसिल फिरोज खान ने शनिवार को कारगिल में पहले इंडोर रिंक का उद्घाटन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस आइस हाकी रिंक में खेलने वाले युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस मौके पर कारगिल जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ इस खेल से जुड़े कारगिलवासी भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारगिल के इंडोर आइस हाकी रिंक का उद्घाटन होने के बाद आइस हाकी के खिलाड़ियों ने नए रिंक में अपना हुनर भी दिखाया। लद्दाख के कई खिलाड़ी इस खेल में प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। इस समय कारगिल में सर्दी के महीनों में खेले जाने वाले खेलों को बढ़ावा देने की मुहिम जारी है। जिले में पहले इंडोर आइस हाकी रिंक नहीं होने से विपरीत मौसम में खिलाड़ी खेल नहीं पाते थे। इस समय कारगिल में तापमान शून्य से काफी नीचे है। अब उन्हें इंडोर रिंक में सर्दियों के महीनों में बिना किसी दिक्कत के लगातार तैयारी करने का मौका मिलेगा। लद्दाख के लेह व कारगिल जिलों में आइस हाकी खेल की अपार संभावनाएं हैं।

    लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लेह की तरह कारगिल में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने की मुहिम जारी है। ऐसे में कोशिश की जा रही है कि जिले में सर्दियों के महीनों में भी पर्यटक आकर क्षेत्र की अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा दे। कारगिल जिले में स्नो स्कीइंग को बढ़ावा देने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही जिले में स्कीइंग की ट्रैनिंग देने के लिए केंद्र सरकार की मदद से स्कीइंग अकादमी स्थापित हो जाएगी। इसकी पहल भी तेजी से चल रही है।