जम्मू-कश्मीर में बारिश से हाहाकार, मां वैष्णो देवी के बीस हजार श्रद्धालु रास्ते में फंसे; 20 से ज्यादा ट्रेनें रद
जम्मू संभाग में भारी बारिश के चलते रेलवे स्टेशन और होटलों में हजारों वैष्णो देवी श्रद्धालु फंसे हुए हैं। 20 से ज़्यादा ट्रेनें रद्द हो गई हैं और राजमार्ग धंसने से जम्मू का सड़क संपर्क टूट गया है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे ने स्वयंसेवी संगठनों की मदद से यात्रियों के लिए ठहरने और भोजन का प्रबंध किया है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू संभाग में मंगलवार को भारी वर्षा के कारण रेलवे स्टेशन और होटलों में करीब 20 हजार मां वैष्णो देवी के श्रद्धालु फंसे हुए है। वर्षा के कारण 20 से अधिक ट्रेनें रद हो गईं और राजमार्ग धंसने से जम्मू का शेष भारत से सड़क संपर्क कटने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और यात्री रेलवे स्टेशन पर अटक गए।
रेलवे के अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर अटके यात्रियों के लिए स्वयंसेवी संगठनों की मदद से ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गई है।
मंगलवार को मां के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे और दर्शन करके लौटे श्रद्धालु भी अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।
पहले भारी वर्षा के कारण ट्रेन रद होने से काफी श्रद्धालु फंस गए और यात्रा बाधित होने से कटड़ा में ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु अटके हुए हैं। लगातार वर्षा के कारण हाईवे पर पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं। इस वजह से किसी को कटड़ा से जाने नहीं दिया जा रहा।
कटड़ा स्टेशन पर दो हजार लोग फंसे
इसके अलावा जम्मू और कटड़ा रेलवे स्टेशन पर भी दो हजार से अधिक श्रद्धालु हैं। रेलवे के अनुसार काफी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ठहरने की व्यवस्था की गई है। हालांकि जम्मू स्टेशन के आसपास जलभराव के कारण काफी परेशानी रही।
अधिकांश होटलों, धर्मशालाओं में काफी संख्या में लोग रुक गए हैं। माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर दोपहर को हुए भूस्खलन के बाद श्रद्धालुओं की संख्या करीब आठ हजार से अधिक थी। उन्हें कटड़ा में सुरक्षित जगहों पर ठहराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।