Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dengue In Jammu Kashmir : डेंगू के मामले अब खत्म होने की कगार पर, सिर्फ 22 मामले ही आए

    By rohit jandiyalEdited By: Rahul Sharma
    Updated: Mon, 28 Nov 2022 09:04 AM (IST)

    यह पहली बार है कि जम्मू संभाग के सभी दस जिलों के अलावा कश्मीर में भी 14 मामले आए हैं। पहले कभी भी एक वर्ष में दो हजार मामले भी नहीं आए थे। इस पर तीन गुणा से भी अधिक मामले आए।

    Hero Image
    डाक्टरों का कहना है कि कुछ दिनों के बाद डेंगू के मामले आना बंद हो जाएंगे।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में अब डेंगू के मामले आना बहुत कम हो गए हैं। रविवार को सिर्फ 22 मामले ही आए। यह एक महीने में सबसे कम हैं। इसके साथ ही अब तक डेंगू से पीड़ित होने वाले मरीजों की संख्या 7338 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेट मलेरिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को आए मामलों में सात बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। जम्मू जिले में सबसे अधिक 13 मामले आए जबकि ऊधमपुर में तीन मामले आए। इसके अतिरिक्त सांबा, कठुआ, रियासी, रामबन, किश्तवाड़ और कश्मीर में एक-एक मामला है। अभी तक जम्मू कश्मीर में आए कुल मामलों में 5435 जम्मू जिले में आए हें जबकि सांबा में 321, कठुआ में 162, ऊधमपुर में 815, रियासी में 117, राजौरी में 104, पुंछ में 39, डोडा में 237, रामबन में 50, किश्तवाड़ में 27 और कश्मीर में 14 मामले आए। अन्य प्रदेशों से 17 मामले आए।

    यह पहली बार है कि जम्मू संभाग के सभी दस जिलों के अलावा कश्मीर में भी 14 मामले आए हैं। पहले कभी भी एक वर्ष में दो हजार मामले भी नहीं आए थे। इस पर तीन गुणा से भी अधिक मामले आए। डाक्टरों का कहना है कि कुछ दिनों के बाद डेंगू के मामले आना बंद हो जाएंगे। अभी अधिकतम तापमान बीस डिग्री से कम है। इस तापमान में डेंगू का मच्छर नहीं रहता है।

    डा.. समून ने रूमन टेक्नोलॉजी में सम्मान समारोह को संबोधित किया : कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव डा. असगर हसन समून ने रविवार को रोमन टेक्नोलॉजी का दौरा किया और केंद्र द्वारा रखे गए 40 उम्मीदवारों को ऑफर लेटर देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिव तकनीकी शिक्षा, निदेशक शिक्षा, पॉलिटेक्निक कॉलेजों के प्रिंसिपल और अन्य संबंधित भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. समून ने वर्तमान रोजगार परिदृश्य और युवाओं के उत्थान केलिए सरकार द्वारा प्रचारित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक रूमन टेक्नोलॉजीज, सैयद ओवैस ने भी बात की।