जम्मू में छह महीने बाद मायके से ससुराल लौटी महिला की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- ससुराल में कुछ अनहोनी हुई, पुलिस पता लगाए
जम्मू के डिग्याना इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका छह महीने बाद अपने मायके से लौटी थी। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है जबकि पति ने गर्भपात के कारण रक्तस्राव को मौत का कारण बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। डिग्याना के प्रीत नगर इलाके में छह महीने बाद अपने मायके पाैनी रियासी से लौटी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की पहचान 27 वर्षीय ज्योति देवी निवासी रोहित निवासी प्रीत नगर डिग्याना के रूप में हुई है।
ज्योति देवी की मौत की सूचना मिलने के बाद जम्मू पहुंचे उसके मायके वालों का आरोप था कि उनकी बेटी के साथ ससुराल में कुछ अनहोनी हुई है।वह पिछले छह महीने से मायके में रह रही थी और ठीक ठाक थी।उनका आरोप था कि ज्योति का पति नशे का आदी है और वह उससे प्रताड़ित करता आ रहा था।
उसकी शादी छह वर्ष पहले हुई थी और उनका पांच वर्षीय बच्चा भी है। ज्योति के भाई का भी कहना था कि उन्होंने अपनी बहन को ठीक ठाक बुधवार को भेजा था।वह काफी सामान भी लेकर घर गई थी। ऐसे में ऐसा क्या हो गया कि उनकी बहन की सुबह मौत हो गई। ज्योति के भाई ने उसकी बहन की हत्या की आशंका जताई।
यह भी पढ़ें- राजौरी बस स्टैंड के बीच गाड़ी खड़ी कर आराम फरमाने निकल गए टैफिक पुलिस अधिकारी-जवान, वीडियो वायरल होने पर यह दी सफाई
वहीं ज्योजित के पति रोहित का कहना था वीरवार सुबह ज्योति देवी की मौत के बारे में उन्हें सुबह दस बजे उसे समय पता चला, जब वह उठी नहीं। रोहित ने बताया कि वह बुधवार देर रात को ज्योति को उसके मायके से लाया था क्योंकि उसके शरीर से निरंतर रक्त स्राव हो रहा था।रोहित ने बताया कि वह खुद ठीक नहीं है।
वह लेह में काम करता था और करीब चार महीने पहले उसे वहां अटैक हो गया था। वहीं ज्योति के मायके में रहने को लेकर उसका कहना था वह मामी के घर गई थी और वहीं से मायके चली गई थी।ज्योति जब मायके गई थी तो वह गर्भवती थी। उसने उसे बताया था कि वह कोई दवा लेकर गर्भपात करने जा रही है लेकिन उसने उसे एेसा करने से मना किया। इसके बाद भी ज्योति ने कुछ दिन पहले गर्भपात की कोई दवा खा ली थी, जिसके बाद उसे रक्तस्राव शुरू हो गया था।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में कालीन बुनकर की हत्या करने वाले हिजबुल आतंकी को 32 वर्ष बाद सजा, मिला आजीवन कारावास
वह ज्योति का जम्मू में उपचार करवाने के लिए ही उसे रियासी से लाया था लेकिन जम्मू पहुंचने पर रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई।उधर महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को देखते हुए पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करवा शव उसके परिवार के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।