Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरेज में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना की कार्रवाई में 2 आतंकी ढेर; एक जवान बलिदान

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:32 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में भारतीय सेना ने गुरेज सेक्टर में दो आतंकवादियों को मार गिराया। ये आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस महीने की शुरुआत में भी अखल क्षेत्र में दो आतंकवादी मारे गए थे। सेना की इस कार्रवाई से सीमा पर सुरक्षा और कड़ी हो गई है।

    Hero Image
    सेना ने 2 आतंकवादियों को किया ढेर

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में गुरेज (बांडीपोर) सेक्टर में गुरुवार तड़के सेना के जवानों ने घुसपैठ एक प्रयास को विफल बनाते हुए दो आतंकियों केा मार गिराया। उनके अन्य साथियों के खिलाफ सैन्य अभियान जारी है। इसके साथ ही कुपवाड़ा में ऑपरेशनल डयूटी के दौरान एक सैन्यकर्मी बलिदान हो गया। बलिदानी जवान राजस्थान का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा अगस्त में उत्तरी कश्मीर में यह घुसपैठ का तीसरा प्रयास है। इससे पूर्व जिला बारामुला के अंतर्गत उड़ी सेक्टर के चुरुंडा में 13 अगस्त और उसके बाद टुरना उड़ी में 25 अगस्त को घुसपैठ का प्रयास हुआ था। 13 अगस्त को बैट हमला था जिसे विफल बनात हुए एक सैन्यकर्मी वीरगति को प्राप्त हआ था।

    गुरेज,बांडीपोरा में आज हुई घुसपैठ की जानकारी देते हुए संबधित सूत्रों ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि एलओसी के पार गुलाम जम्मू कश्मीर से आतंकियों का एक दल गुरेज सेक्टर में घुसपैठ करने वाला है।

    पुलिस ने उपलब्ध जानकारी सेना के साथ साझा की और उसके आधार पर सेना ने गुरेज सेक्टर में कुछ इलाकों को चिह्नित करते हुए वहां चौकसी बढ़ा दी। नौशहरा नाड़ इलाके में आज तड़के जवानों ने स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल को भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास करते देखा।

    जवानों ने उसी समय आस पास की चौकियों को सचेत करते हुए आतंकियों की हरकत पर नजर रखी और जैसे ही वह कुछ और नजदीक पहुंचे, जवानों ने उन्हें ललकारते हुए आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। इस पर आतंकियों ने वहीं पर पोजीशन ले,जवानों पर गोली चलाई। जवानों ने भी जवाबी फायर किया।

    आतंकी फायरिंग की आड़ में वापस गुलाम जम्मू कश्मीर की तरफ भागने लगे। लगभग एक घंटे तक दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। इस दौरान दो आतंकी मारे गए। उनके अन्य साथियों वापस भाग गए,लेकिन सेना ने उनके एलओसी के आस पास ही कहीं उनके छिपे होने की आशंका से इंकार नहीं किया है।

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि सावधानी के तौर पर मुठभेड़ स्थल के आस पास के इलाकों में तलाशी अभियान को जारी रखा गया है। एक या दो आतंकी आस पास कहीं छिपे हो सकते हैं। उन्होंने मारे गए आतंकियोकी पहचान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह जानकारी गुरेज में जारी अभियान के समाप्त होने के बाद ही साझा की जा सकती है। उससे पहले नहीं।

    इस बीच, कुपवाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार, 21 ग्रेनेडियर्स मे हवालदार इकबाल अली गत मंगलवार की रात को एलओसी पर एक ऑपरेश्नल डयूटी के दौरान बलिदान हो गए। वह 20 जुलाई को ही अवकाश से डयूटी पर लौटे थे। पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर राजस्थान के बगड़ झुंझनू में उनके परिजनों के पास पहुंचाया गया है।