Updated: Sun, 07 Sep 2025 01:57 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर बैंक के प्रबंध निदेशक अमिताभ चटर्जी ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को 122.85 करोड़ और 7.92 करोड़ के डिविडेंड चेक सौंपे। बैंक ने 215% डिविडेंड को मंजूरी दी जो उसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। उपराज्यपाल ने बैंक को वित्तीय समावेशन को प्राथमिकता देने और छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करने की सलाह दी। बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 में 2082 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ चटर्जी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड भुगतान की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को बैंक के प्रमोटर और प्रमुख शेयरधारक जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन को दो डिविडेंड चेक सौंपे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में चटर्जी ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को 122.85 करोड़ और 7.92 करोड़ के दो चेक प्रदान किए। बैंक की 87 वीं वार्षिक आम बैठक में बैंक द्वारा 215 प्रतिशत डिविडेंड को मंजूरी दी गई थी, जो बैंक की मजबूत वित्तीय स्थिति और क्षेत्रीय आर्थिक विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।
उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर बैंक की पूरी टीम को बधाई दी और उन्हें उत्कृष्ट सेवा के साथ निरंतर व सतत विकास को बढ़ावा देने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि बैंक को वित्तीय समावेशन को प्राथमिकता देनी चाहिए और छोटे एवं सूक्ष्म उद्योगों को प्रोत्साहित करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि बैंक ने 2019 के बाद से पूरी तरह से कायाकल्प किया है। वर्ष 2019-20 में बैंक को 1139 करोड़ का घाटा हुआ था, लेकिन सिर्फ चार वर्षों में यह लाभ में बदल गया और 2023-24 में बैंक ने 1700 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। बैंक के सीईओ अमिताभ चटर्जी ने बैंक के प्रदर्शन और आगे की रणनीति पर प्रकाश डाला।
उन्होंने मिशन युवा के तहत समावेशी, न्यायसंगत और सतत आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदारी और बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई। यह भी जानकारी दी गई कि बैंक ने लगातार तीसरे वर्ष रिकॉर्ड कमाई करते हुए वित्त वर्ष 2024-25 में 2082 करोड़ का अब तक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव अटल डुल्लू, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव संतोष डी वैद्य, उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. मंदीप कुमार भंडारी और बैंक के कंपनी सचिव मोहम्मद शफी मीर उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।