Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू से श्रीनगर जा रही इंडिगो विमान की इमरजेंसी विंडो के साथ छेड़छाड़, यात्री को नीचे उतारा

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:47 PM (IST)

    जम्मू से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री द्वारा इमरजेंसी विंडो से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। उधमपुर निवासी आशु घोष ने कथित तौर पर विंडो के प्लास्टिक कवर को फाड़ दिया। यात्री को विमान से उतार दिया गया और सुरक्षा जांच के बाद विमान को रवाना किया गया। विमान सुरक्षित था और इमरजेंसी विंडो को कोई नुकसान नहीं हुआ।

    Hero Image
    विमान की इमरजेंसी विंडो के साथ छेड़छाड़, यात्री को नीचे उतारा (File Photo)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बैठे एक यात्री ने इमरजेंसी विंडो के साथ छेड़छाड़ कर दी।

    उधमपुर के बारीगढ़ मजलता निवासी यात्री आशु घोष इंडिगो एयरलाइंस के विमान की सीट नंबर 19 ए पर बैठा था और उसके साथ ही विमान की इमरजेंसी विंडो थी।

    प्लास्टिक कवर को फाड़ दिया

    जम्मू एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यात्री ने इमरजेंसी विंडो पर लगी प्लास्टिक कवर को फाड़ दिया था। पूछने पर यात्री का कहना था कि उससे गलती के साथ ऐसा हुआ है लेकिन इस मामले को संदिग्ध मानते हुए यात्री को विमान से नीचे उतार दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ देर बाद विमान को उसके गंतव्य की ओर भेज दिया गया। विमान पूरी तरह से सुरक्षित था और इमरजेंसी विंडो को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। हालांकि, यात्री की कि इस गतिविधि के कारण कुछ देर के लिए विमान रनवे पर रुक रहा। सभी सुरक्षा नियमों की जांच करने के बाद विमान को रवाना किया गया।