जम्मू नगर निगम ने बरसाती बीमारियों से बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी, इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह
जम्मू नगर निगम ने बाढ़ के बाद जलजनित रोगों से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। नागरिकों को उबला या क्लोरीनयुक्त पानी पीने स्वच्छता बनाए रखने और ताजा भोजन खाने की सलाह दी गई है। निगम ने बाढ़ के पानी से बचने और लक्षणों दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने का आग्रह किया है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। बारिश और बाढ़ के बाद बीमारियों के फैलने से रोकने के लिए जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने लोगों को जल-जनित बीमारियों से बचाने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। निगम ने लोगों से अपील की है कि वे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और केवल उबला हुआ या क्लोरीनयुक्त पानी ही पिएं।
नगर निगम की ओर से कहा गया है कि हाथों की स्वच्छता बनाए रखना और नाखून काटकर रखना बेहद जरूरी है। खुले में बिकने वाला भोजन संक्रमण फैला सकता है, इसलिए ताजा पका हुआ और सुरक्षित भोजन ही खाएं।
यह भी पढ़ें- कश्मीर घाटी में 12 सितंबर तक तीखे बने रहेंगे मौसम के मिजाज, फिलहाल कोई बड़ा मौसमी परिर्वतन नहीं
बाढ़ के पानी से दूरी बनाने की भी सलाह दी गई है क्योंकि उसमें हानिकारक रसायन या नुकीली वस्तुएं हो सकती हैं। निगम ने कहा कि ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग करने के बाद कम से कम 30 मिनट इंतजार करना चाहिए, तभी पानी पीने योग्य होगा।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को दस्त, उल्टी, पेट दर्द, बुखार या आंखों का पीलापन जैसी समस्या हो तो तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
सहायता के लिए निगम का टोल फ्री नंबर 1800-180-7207 जारी किया गया है। नगर निगम की टीम लगातार काम कर रही है, लेकिन लोगों का सहयोग ही उन्हें सुरक्षित रख सकता है।
इसी बीच डॉ सौरव ने प्रदेश में बने हालात को देखते हुए जानकारी दी कि अधिकतर इलाकों में बाढ़ की वजह से जलभराव हुआ था।
यह भी पढ़ें- ऊधमपुर के पहाड़ी क्षेत्र लाटी मरोठी निवासियों के लिए वायुसेना फिर बनी सहारा, दो मरीजों को अस्पताल पहुंचा बचाई जान
ऐसे में मुख्य रूप बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि हम स्वच्छ पानी पीएं, साफ-सफाई का ध्यान रखें, मच्छर जनित बीमारियों से अपना व बच्चों का बचाव करें और स्ट्रीट फूड से जितना हो सके दूर रहें।
इन उपायों का पालन करके हम संक्रमण, जलजनित बीमारियों और मच्छर जनित बीमारियों जैसे हैजा, टाइफाइड, डेंगू और मलेरिया से सुरक्षित रह सकते हैं।
सावधानी ही सुरक्षा
- हमेशा उबला हुआ या क्लोरीनयुक्त पानी ही पिंए
- हाथ धोने के लिए साबुन का प्रयोग करें
- नाखून छोटे रखें और सफाई पर ध्यान दें
- केवल ताजा पका हुआ भोजन ही खाएं
- खुले में बिकने वाला खाना न खाएं
- बाढ़ के पानी से बचें, यह हानिकारक हो सकता है
- बीमारी के लक्षण दिखें तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें
यह भी पढ़ें- हजरतबल में राष्ट्रीय प्रतीक को तोड़ने वालों के बचाव में आई महबूबा, बोली- 'भीड़ में शामिल लोग भावनाओं में बह गए थे'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।