जम्मू की स्वच्छता में नई जान: अवैध विज्ञापनों को हटाने के लिए निगम की एंटी-डीफेसमेंट ड्राइव का आगाज
जम्मू नगर निगम ने शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने के लिए एंटी-डीफेसमेंट अभियान चलाया। इस अभियान में सार्वजनिक दीवारों बिजली के खंभों और फ्लाईओवर से अवैध पोस्टर और बैनर हटाए गए। जम्मू-कश्मीर पब्लिक प्रापर्टी एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई। निगम ने नागरिकों से बिना अनुमति विज्ञापन सामग्री न लगाने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने शहर की सौंदर्यता और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए एंटी-डीफेसमेंट ड्राइव चलाया। इस अभियान के तहत निगम की राजस्व शाखा ने बिक्रम चौक से पनामा चौक (विश्वविद्यालय मार्ग होते हुए), पनामा चौक से रेलवे स्टेशन तथा त्रिकुटा नगर तक क्षेत्रों में कार्रवाई की।
अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक दीवारों, बिजली के खंभों, इमारतों, फ्लाईओवर और फुटपाथों को अवैध पोस्टर, बैनर और विज्ञापनों से मुक्त करना था। टीमों ने बड़ी संख्या में गैरकानूनी होर्डिंग, फ्लेक्स बोर्ड और विज्ञापन सामग्री हटाई।
यह भी पढ़ें- मूसलाधार बारिश, बाढ़ के बाद पटरी पर लौटने लगी शिक्षा, जम्मू जिले में खुले 194 सरकारी स्कूल
निगम अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पब्लिक प्रापर्टी एक्ट, 1985 के प्रावधानों के तहत की गई। नगर निगम को लंबे समय से नागरिकों की ओर से सार्वजनिक स्थानों के बिगड़ते स्वरूप को लेकर शिकायतें मिल रही थीं।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह एक निरंतर अभियान है और केवल एक बार की कार्रवाई नहीं है। नगर निगम की योजना के तहत नियमित रूप से ऐसे ड्राइव चलाए जाएंगे, जिससे शहर को प्रदूषण से मुक्त किया जा सके।
स्वच्छता ही सेवा अभियान और सेवा पर्व के तहत, 2 अक्टूबर तक सभी वार्डों में इस तरह के एंटी-डीफेसमेंट ड्राइव गति से चलाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- कश्मीर तक रेल से आसान हुई सेना की राह, लेह तक ट्रेनों से भेजा जा रहा सर्दियों में यूज होने वाला सामान
जम्मू नगर निगम ने नागरिकों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और संगठनों से अपील की है कि वे बिना अनुमति के विज्ञापन सामग्री लगाने से बचें। उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्वच्छ और सुंदर जम्मू का लक्ष्य
निगम का कहना है कि यह प्रयास न केवल शहर की स्वच्छता को बढ़ावा देगा, बल्कि जम्मू को अधिक आकर्षक और व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करेगा। यह पहल निवासियों और आगंतुकों दोनों के लिए एक बेहतर और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।