J&K News: जम्मू कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों-पेंशन धारकों को बड़ी राहत, सरकार ने इतने प्रतिशत बढ़ाया DA
जम्मू कश्मीर सरकार ने कर्मचारियों पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की है। सातवें वेतन आयोग के तहत डीए 2% बढ़ाकर 55% कर दिया गया है जो 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। छठे वेतन आयोग के तहत भी डीए में वृद्धि की गई है जो 246% से बढ़कर 252% हो गया है। यह फैसला जम्मू कश्मीर के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभान्वित करेगा।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर सरकार ने अपने कर्मियों, पेंशन धारकों, फैमिली पेंशन धारकों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाकर राहत प्रदान की है। इस संबंध में वित्त विभाग ने अलग अगल चार आदेश जारी किए हैं। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत कार्य कर रहे सरकारी कर्मचारी का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ाया गया है। मौजूदा समय में मूल वेतन पर डीए 53 प्रतिशत है जिससे संशोधित करके 55 प्रतिशत किया गया है और यह 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा।
महंगाई भत्ते की जनवरी 2025 से लेकर मई 2025 तक की बकाया राशि की अतिरिक्त किश्त जून महीने में नकद दी जाएगी और बढ़ा हुआ डीए जून के वेतन का हिस्सा बन जाएगी। वित्त विभाग की तरफ से जारी किए गए इस आदेश का मंत्रिमंडल के 27 मई के फैसले का हवाला दिया गया है। वहीं इसके साथ ही सरकारी पेंशन धारकों और फैमिली पेंशन धारकों के डीए में दो प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
मौजूदा समय में बेसिक पेंशन और बेसिक फैमिली पेंशन पर डीए 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत किया गया है और यह भी 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। वहीं सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिश के तहत वेतन हासिल कर रहे कर्मचारियों के डीए में भी बढ़ोतरी कर दी है छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतनमान में कर्मचारियों का मूल वेतन पर मौजूदा डीए 246 प्रतिशत है जिसे बढ़ाकर 252 प्रतिशत किया गया है।
इसमें 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है और यह भी एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। इसी तरह से छठे वेतन आयोग की सिफारिश के तहत पेंशन धारकों और फैमिली पेंशन धारकों के डीए में भी 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। मूल वेतन पर मौजूदा डीए 246 प्रतिशत को बढ़ाकर 252 प्रतिशत किया गया है और यह भी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी माना जाएगा। जम्मू कश्मीर में साढ़े चार लाख से अधिक कर्मचारी व 2.38 लाख के करीब पेंशन व फैमिली पेंशन धारक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।