Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Weather: 13 सितंबर को यहां होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी; पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बरकरार

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:50 AM (IST)

    जम्मू में मौसम सामान्य होने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 12 सितंबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 13 सितंबर को कई जगहों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है और कठुआ जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है और भूस्खलन का खतरा बना रहेगा।

    Hero Image
    सामान्य होने लगा माैसम, बीच-बीच में होगी हल्की वर्षा

    जागरण संवाददाता, जम्मू। पिछले सप्ताह के डरा देने वाले मौसम के बाद मौसम के मिजाज फिलहाल सामान्य हाेते दिख रहे हैं।मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार 12 सितंबर तक सामान्यता साफ मौसम रहने की संभावना है, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 सितंबर अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गर्ज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। जम्मू संभाग के कठुआ जिले में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।14-15 सितंबर को प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश या गर्ज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।16-17 सितंबर तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गर्ज-चमक की संभावना है।

    जम्मू-कश्मीर में बुधवार को अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क रहा जबकि कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16.2 डिग्री रहा।

    मौसम विभाग के अनुसार काजीगुंड, बनिहाल और जम्मू समेत कई स्थानों पर तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में ठंडक का अहसास बना रहा। गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    पहलगाम में 1.2 मिमी, बटोत में 5.3 मिमी और भद्रवाह में 2.0 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। कटड़ा में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम 22.5 डिग्री रहा।

    माैसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार अगले 24 घंटों में ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि ऊपरी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन व पत्थर गिरने की आशंका बनी रहेगी।