Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu School Closed: जम्मू में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, बाढ़ की चेतावनी के बीच प्रशासन का फैसला

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    जम्मू संभाग में खराब मौसम और सुरक्षा कारणों से 3 सितंबर को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू ने यह घोषणा की। भारी वर्षा भूस्खलन और बाढ़ की चेतावनी के कारण यह निर्णय लिया गया है। छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

    Hero Image
    Jammu School Closed: जम्मू में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल (File Photo)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। खराब मौसम और सुरक्षा संबंधी चिंताओं के मद्देनजर, जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 3 सितंबर को बंद रहेंगे। यह घोषणा स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू ने मंगलवार को की।

    स्कूल शिक्षा निदेशक नसीम जावेद चौधरी द्वारा जारी आदेश में "भारी वर्षा, भूस्खलन, अचानक बाढ़, बादल फटने आदि" की चेतावनी से जुड़ी मौसम से संबंधित एडवाइजरी का हवाला दिया गया है, जिससे निचले इलाकों में गंभीर जलभराव, बाढ़, सड़कों और स्कूल भवनों को नुकसान पहुंच सकता है और स्थिति और बिगड़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदेश में कहा गया है कि छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, यह आदेश दिया जाता है कि जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 03-09-2025 को बंद रहेंगे। निदेशालय ने स्कूलों को शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए जहां भी संभव हो ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का भी निर्देश दिया।

    comedy show banner