Jammu Weather: कोहरे के चलते तीन उड़ानें रद, दस घंटे देरी से पहुंची हिमगिरी एक्सप्रेस
जम्मू में वीरवार को पूरे दिन कोहरा और बादल छाए रहे। इससे जम्मू एयरपोर्ट पर आने वाली तीन उड़ानें रद हुई। इन विमानों में एक दिल्ली व दो श्रीनगर से से आने वाले एयर इंडिया के विमान थे। हालांकि यह देरी पिछले कुछ दिनों के मुकाबले काफी कम रही।

जम्मू, जागरण संवाददाता : जम्मू में वीरवार को पूरे दिन कोहरा और बादल छाए रहे। इससे जम्मू एयरपोर्ट पर आने वाली तीन उड़ानें रद हुई। इन विमानों में एक दिल्ली व दो श्रीनगर से से आने वाले एयर इंडिया के विमान थे। हालांकि, यह देरी पिछले कुछ दिनों के मुकाबले काफी कम रही। पिछले कुछ दिनों में विमानों के पहुंचने में तीन से चार घंटे की भी देरी देखी थी, लेकिन वीरवार को 15 से 20 मिनट की देरी से ही कुछ विमान पहुंचे।
हावड़ा से जम्मू आने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस सबसे लेट
ऐसा जम्मू एयरपोर्ट पर लगे आधुनिक लैंडिंग सिस्टम से संभव हो पा रहा है जो आठ सौ मीटर से भी कम दृश्यता पर विमानों को उतरने में पूरी मदद देता है। कोहरे की मार लगातार रेल यातायात पर पड़ रही है। शुक्रवार को जम्मू आने वाली आठ रेलगाड़ियां अपने तय समय से घंटों की देरी से पहुंची। सबसे अधिक देरी से आने वाली रेलगाड़ियों में हावड़ा से जम्मू आने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस रही।
जो अपने तय समय से दस घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा पूजा एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, जम्मू मेल, झेलम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस अपने तय समय से घंटों की देरी से जम्मू पहुंची। ट्रेनें लगातार लेट पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।
कश्मीर के विभिन्न जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित
मौसम को देखते हुए कश्मीर में प्रशासन ने सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए हैं, ताकि जरूरत के समय लोग इनसे सहायता प्राप्त कर सकें। शोपियां, अनंतनाग, बारामुला, गांदरबल, कुलगाम, बड़गाम, कुपवाड़ा, पुलवामा व बांडीपोरा में बनाए गए कंट्रोल रूम में कर्मचारियों पर अपनी ड्यूटी पर हाजिर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कुलगाम में स्थापित कंट्रोल रूम के अधिकारी अलताफ अहमद शाह ने कहा कि हालांकि अभी भारी बर्फबारी की संभावना नहीं है, लेकिन हमने अपनी तैयारी कर ली है।
- इतना रहा तापमान
- जगह अधिकतम न्यूनतम
- श्रीनगर 4.2 -3.2
- पहलगाम 4.6 -4.5
- गुलमर्ग -0.2 -4.8
- बनिहाल 8.8 -0.2
- जम्मू 15.0 6.0
- बटोत 9.2 2.1
- कटड़ा 14.6 7.6
- भद्रवाह 8.0 0.6
- लेह 0.0 -12.6
- कारगिल 2.9 -10.8
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।