Jammu and Kashmir Weather: 2 हफ्ते से जारी बारिश के बाद खिली धूप, 7 अगस्त तक हल्की बारिश की संभावना
जम्मू में दो सप्ताह से जारी बारिश के बाद गुरुवार को धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार 7 सितंबर तक हल्की बारिश की संभावना है। 8 सितंबर की रात से 9 सितंबर की सुबह तक मध्यम वर्षा का दौर आ सकता है जिसके बाद मौसम में सुधार होगा।

जागरण संवददाता, जम्मू। करीब दो सप्ताह से जारी मध्यम से भारी और बीच-बीच में हल्की वर्षा के बाद वीरवार को पूरा दिन वर्षा नहीं होने और धूप खिली रहने से लोगों ने राहत की सांस ली है। दिन में कई बर घने बादल मंडारते देख लोगों की धड़कने तेज हुई, लेकिन दिन में वर्षा नहीं हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर की मानें तो सात सितंबर तक जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें, एक-दो जिलों में मध्यम वर्षा की संभावना।
आठ सितंबर की देर रात से नौ सितंबर की सुबह तक जम्मू के कुछ जिलों में मध्यम वर्षा का दौर, जिसके बाद मौसम में सुधार की संभावना। जबकि 10 से 12 सितंबर तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना।
संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, मलबा गिरने, पत्थर गिरने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। लोगों को नालों, नदी किनारों, जल स्रोतों तथा भूस्खलन प्रभवित क्षेत्रों से दूर रहने के लिए कहा है।
मौसम विभाग अनुसार जम्मू-कश्मीर में कई हिस्सों में गुरुवार को बारिश हुई और तापमान सामान्य से कम दर्ज किया। पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में 7.6 मिमी, बारिश हुई और अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रहा। काजीगुंड में सबसे ज्यादा 46.2 मिमी वर्षा दर्ज की। गुलमर्ग सबसे ठंडा रहा। जहां अधिकतम तापमान 14 डिग्री रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।