Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जम्मू-कश्मीर की रणजी ट्राफी में पहली जीत, आकिब नबी ने राजस्थान के विरुद्ध 10 विकेट चटकाए

    By Vikas Abrol Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Mon, 27 Oct 2025 12:46 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी में राजस्थान को हराकर पहली जीत दर्ज की। आकिब नबी ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लिए और 55 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर ने राजस्थान को एक पारी और 41 रनों से हराया, जिससे टीम एलीट ग्रुप डी में शीर्ष पर पहुंच गई। 

    Hero Image

    आकिब नबी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के होनहार आलराउंडर आकिब नबी की घातक गेंदबाजी के समक्ष राजस्थान के बल्लेबाजों की एक भी नहीं चली। परिणाम यह रहा कि मेहमान राजस्थान की पूरी टीम दोनों पारियों में ताश के पत्तों की तरह बिखरकर रह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकिब नबी ने न सिर्फ गेंदबाजी से कमाल करते हुए राजस्थान के विरुद्ध रणजी मुकाबले में 10 विकेट चटकाकर एक कीर्तिमान बनाया है बल्कि शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर यह साबित कर दिया है कि अगर उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिले तो वह इसमें भी सभी की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे।

    आकिब नबी ने रणजी ट्राफी के पहले मुकाबले में इसी मैदान में मुंबई के विरुद्ध भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट चटकाए थे जबकि बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 34 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन और फिर दूसरी पारी में 50 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेली थी।

    कुल मिलाकर आकिब नबी अभी तक पहले दो रणजी मुकाबलों में कुल 17 विकेट चटका चुके हैं। आकिब नबी को राजस्थान के विरुद्ध 10 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर आफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।

    श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में चार दिवसीय रणजी क्रिकेट मुकाबले के तीसरे दिन मात्र 9.5 गेंदों में ही परिणाम निकलकर मेजबान जम्मू-कश्मीर के पक्ष में निकलकर सामने आ गया। जम्मू-कश्मीर की टीम ने आसानी से राजस्थान को एक पारी और 41 रन से मुकाबला जीतकर रणजी ट्राफी मुकाबले में पहली जीत दर्ज करने के साथ ही ईलीट ग्रुप डी में सात अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हो गई है।

    जम्मू-कश्मीर की टीम को छह अंक मुकाबला जीतने के स्वरूप मिले जबकि एक अंक बोनस के रूप में हासिल करने के साथ ही कुल सात अंक अर्जित कर लिए हैं। जम्मू-कश्मीर को गत 15 अक्टूबर को श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में खेले गए पहले रणजी ट्राफी के पहले मुकाबले में मुंबई से 35 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

    राजस्थान की टीम ने तीसरे दिन 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 41 रन से आगे पारी की शुरूआत की और मात्र 59 गेंदों में ही 48 अतिरिक्त रन जोड़ते हुए कुल 29.5 ओवर में शेष पांच विकेट भी गंवाकर 89 रन पर ही पूरी टीम ढेर हो गई।

    राजस्थान की ओर से आइपीएल खिलाड़ी दीपक चाहर 22 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन पर नाबाद रहे जबकि दीपक जगबीर हुड्डा ने 28 रनों का योगदान दिया। सुमित गोदरा, एएम सिंह, एम चौधरी, एमजे सुथर और एवी चौधरी को जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों ने बिना कोई खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया।

    जम्मू-कश्मीर की ओर से दूसरी पारी में आकिब नबी ने 11 ओवर में मात्र 24 रन देकर सात विकेट चटकाए। युद्धवीर सिंह चाढ़क ने 8.5 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट हासिल की जबकि उमरान मलिक कोई भी विकेट हासिल करने में सफल नहीं हो सके।

    आपको बता दें कि राजस्थान की टीम ने पहली पारी में 152 रन बनाए थे जबकि जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहली पारी में 282 रन बनाकर राजस्थान के विरुद्ध 130 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।