Jammu News: खराब मौसम के कारण जूनियर इंजीनियर सिविल की परीक्षा स्थगित, 31 अगस्त को होना था एग्जाम
जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने खराब मौसम के चलते 31 अगस्त को होने वाली जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। जम्मू में भारी बारिश से विश्वविद्यालय परिसर में पानी भर गया जिससे कर्मियों और छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा उनके वाहन डूब गए और घरों में पानी घुस गया।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने 31 अगस्त को होने वाली जूनियर इंजीनियर सिविल पद की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बोर्ड की तरफ से अधिसूचना के तहत सभी संबंधित उम्मीदवारों से कहा गया है कि खराब मौसम के कारण बने हालात को देखते हुए ओएमआर-आधारित जूनियर इंजीनियर सिविल पद की परीक्षा को स्थगित किया गया है।
परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट के साथ संपर्क में रहना चाहिए।
जम्मू में हुई भारी बारिश के कारण जम्मू विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में भी पानी घुस गया। ओल्ड कैंपस केनाल रोड पर है और वहां पर कर्मियों के क्वार्टर व शहीद भगत सिंह हॉस्टल हैं। वहां पर पर कर्मियों के वाहन डूब गए। इनमें कारे, दो पहिया वाहन शामिल थे।
पानी के घुसने के कारण ग्राउंड फ्लोर में रहने वाले लोगों को अन्य कर्मियों के पास व हॉस्टल के विद्यार्थियों को दूसरी मंजिल पर जाना पड़ा। कर्मियों का समान खराब हो गया। क्वार्टरों में पानी घुस गया। जो कर्मी विवि के नए कैंपस में नौकरी के लिए पहुंचे थे उनके लिए अपने घरों में पहुंचना मुश्किल हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।