Conservation of Trilokpur Pond: जम्मू के मेयर ने वार्ड 32 में तालाब के संरक्षण का काम शुरू करवाया
मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने काम शुरू करवाने के बाद कहा कि नगर निगम कॉरपोरेटरों के सहयोग से विभिन्न जल स्रोतों को संरक्षित करने की दिशा में अग्रसर है। वि ...और पढ़ें

जम्मू, जागरण संवाददाता : मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने शहर के वार्ड नंबर 32 के त्रिलोकपुर में तालाब के संरक्षण का कार्य शुरू करवाया। करीब 45 लाख रुपये की लागत से इस तालाब को विकसित किया जाएगा। वर्षों से खस्ताहाल पड़े इस तालाब को विकसित करने के लिए कॉरपोरेटर सतपाल करलुपिया ने प्रयास किए और निगम से मंजूरी मिलने के साथ ही इसका काम शुरू करवाया गया।
करलुपिया ने कहा कि यह काफी पुराना तालाब है। वर्षों से खस्ताहाल पड़े इस तालाब की तारबंदी करने के साथ यहां सैर करने वालों के लिए सुविधाएं दी जाएंगी। मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने काम शुरू करवाने के बाद कहा कि नगर निगम कॉरपोरेटरों के सहयोग से विभिन्न जल स्रोतों को संरक्षित करने की दिशा में अग्रसर है। विभिन्न वार्डों में तालाब व अन्य जल स्रोतों को विकसित किया जा रहा है। इससे यहां आसपास रहने वालों को सुविधा होगी तो वहीं भू-जलस्तर भी बढ़ेगा। त्रिलोकपुर तालाब को विकसित करने का काम शुरू हो गया है। यहां लोगों के टहलने के लिए पॉथ-वे, बैठने के लिए बैंच, पानी की निकासी की व्यवस्था, चारों तरफ से तालाब को निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर एक्सईएन किशोर कुमार, एईई आशीष भसीन, जेई बीके रैणा, मंडल प्रधान केशव चोपड़ा, लोकेश गोंधी, सुभाष शर्मा, राज कुमार शर्मा, सुमित कुमार, सोनी संदेश आदि मौजूद थे।
इसके अलावा मेयर ने वार्ड नंबर 33 के विभिन्न मुहल्लों का दौरा किया। उन्होंने शिव नगर की गली नंबर 3-ई में नाली पर ग्रेटिंग डालने का काम भी शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि 2.74 लाख रुपये की लागत से गली में नाली को ढकने का काम पूरा होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। गली तो चौड़ी होगी ही, इसमें गंदगी जाने की संभावना भी नहीं रहेगी। स्थानीय निवासियों ने इसके लिए मेयर का आभार जताया। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय में काम पूरा कर लिया जाना चाहिए और निर्माण में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वार्ड नंबर 33 मेयर का अपन वार्ड है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की ताकि शहर को साफ-सुथरा बनाया जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।