Move to Jagran APP

'आजादी का सपना देखने वाले भ्रम में', फारूक अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान; चीन-पाकिस्तान पर क्या बोले NC अध्यक्ष?

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ. फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कश्मीर की आजादी के सपने को भ्रम बताया है। उन्होंने कहा कि बेहतर यही है कि इस सपने को भूल जाएं और हकीकत को देखें। अनुच्छेद 370 और राज्य के दर्जे की बहाली के लिए नेकां ने चुनाव घोषणापत्र में जो वादा किया है वह पूरा होगा।

By naveen sharma Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 17 Nov 2024 07:39 AM (IST)
Hero Image
आजादी का सपना देखने वाले भ्रम में- फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, जम्मू। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर की आजादी का सपना देखने वाले भ्रम में हैं। बेहतर यही है कि वह इस सपने को भूल जाएं और हकीकत को देखें, समझें। रही बात अनुच्छेद 370 और राज्य के दर्जे की बहाली की, कौन क्या बोलता है इससे फर्क नहीं पड़ता। नेकां ने चुनाव घोषणापत्र में जो वादा किया है पूरा होगा। राज्य का दर्जा रातों रात बहाल नहीं होगा, लेकिन यह बहाल होगा जरूर।

चीन और पाकिस्तान पर भी दिया बयान

जम्मू के कोट भलवाल में नेकां के स्थानीय नेता के घर हुए समारोह में भाग लेने आए डॉ. फारूक ने आपके कहा कि एक तरफ पाकिस्तान है, एक तरफ चीन है और एक तरफ हिंदुस्तान है। तीनों परमाणु ताकत हैं। कश्मीर की अपनी अर्थव्यवस्था क्या है, कश्मीर के अपने ससांधन कहां हैं।

उन्होंने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर को एक आजाद देश बनाया जाता है तो आपको हर चीज के लिए दूसरों पर निर्भर रहना है। हम भारत का हिस्सा रहेंगे। जो कश्मीर की आजादी की बात कर रहे हैं, वह यहां से हजारों मील दूर बैठे हैं, उन्हें यहां की जमीनी हकीकत का पता नहीं है।

तनावपूर्ण संबंधों की पुष्टि करता है सरकार का फैसला

चैंपियन्स ट्राफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पाकिस्तान के दौरे से इनकार पर डॉ. फारूक ने कहा कि यह फैसला तो सरकार को करना है। वह अगर इजाजत नहीं देती है तो यह पाकिस्तान के साथ हमारे तनावपूर्ण संबंधों की पुष्टि करता है। आज खेल भी राजनीति का एक हिस्सा हो चुका है।

उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक जब भाजपा का एक सांसद एक खेल संगठन का प्रभारी था तो पहलवानों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, उन पर कई जुल्म हुए,लेकिन क्या उस सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में Article 370 की बहाली पर अब सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, पीडीपी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से पूछा सवाल

कांग्रेस की अपनी मजबूरी है- फारूक

अनुच्छेद 370 और विशेष दर्जा बहाली प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस के बयान पर डॉ. फारूक ने कहा कि कांग्रेस की अपनी मजबूरी है। महाराष्ट्र व झारखंड में चुनाव हैं, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री व अन्य लोग कांग्रेस को निशाना बना रहे हैं।

डॉ. फारूक ने कहा कि जिस तरह यहां जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए हैं, उसी तरह यहां राज्य का दर्जा भी बहाल होगा। उन्होंने भाजपा नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यहां बहुत से लोग कहते थे कि चुनाव नहीं होंगे लेकिन, चुनाव हुए।

यह भी पढ़ें- 'रियासत बचाने के लिए आना होगा आगे', जम्मू-कश्मीर में बाहरी लोगों के बढ़ते प्रभाव पर फारूक अब्दुल्ला ने जताई चिंता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।