जम्मू : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर लोगों को किया जागरूक
संगोष्ठी में तृतीय वर्ष की मोनिका संधू ने प्रथम सेमेस्टर पांच की अनमोल शर्मा ने द्वितीय व सेमेस्टर तृतीय की मिनी भट को तृतीय पुरस्कार दिया। सेमेस्टर-प ...और पढ़ें

बिश्नाह, संवाद सहयोगी : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर डिग्री कॉलेज बिश्नाह की एनएसएस इकाई ने आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर असमानता “किसी भी रूप में कहीं भी मानवाधिकारों का उल्लंघन है” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया और विषय पर अपने विचार रखे। प्रतिभागियों के प्रदर्शन का निर्णय प्रोफेसर रश्मि आर्य की निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें प्रो. प्रियंका महाजन और प्रो. रितिका शर्मा मौजूद थी।
संगोष्ठी में तृतीय वर्ष की मोनिका संधू ने प्रथम, सेमेस्टर पांच की अनमोल शर्मा ने द्वितीय व सेमेस्टर तृतीय की मिनी भट को तृतीय पुरस्कार दिया। सेमेस्टर-पांच की तानिया मेहरा और सेम-1 की दामिनी को मेरिट सर्टिफिकेट दिया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनुराधा पंडोह ने छात्रों को दूसरों के अधिकारों के प्रति सम्मान और अधिकारों के बारे में जानने का आह्वान किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अमित कुमार शर्मा ने मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा और समाजों में असमानताओं को दूर करने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जब तक लाेग मानव अधिकारों के बारे में खुद जानकारी हासिल नहीं करेंगे, तब तक वह कई कानूनी पहलुओं से अवगत नहीं हो सकते। आज कर हर किसी को मानवाधिकारों के बारे में जानना चाहिए। तभी वह खुद और दूसरों को अधिकार दिला सकते हैं। इसके लिए लोगों को भी जागरूक करने पर उन्होंने बल दिया। इस अवसर पर डॉ. सुनील सलारिया ने भी विचार रखे और छात्रों से अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाने पर जोर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।