जम्मू संभाग में सोमवार को स्कूलों में स्टाफ की होगी हाजिरी, 10 को लिया जाएगा कक्षाएं शुरू करने का फैसला
जम्मू संभाग में खराब मौसम के कारण बंद हुए स्कूल सोमवार को खुल जाएंगे पर छात्रों की कक्षाएं 10 सितंबर से शुरू होंगी। शिक्षा निदेशालय जम्मू ने यह फैसला लिया है। सोमवार को केवल स्कूल स्टाफ उपस्थित रहेगा और इमारतों का जायजा लेगा। सुरक्षा ऑडिट के बाद ही कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, जम्मू। खराब मौसम, बाढ़ व भूस्खलन को देखते हुए जम्मू संभाग में बंद हुए स्कूल सोमवार को खुल जाएंगे। हालांकि स्कूलों में सोमवार को सिर्फ स्टाफ की ही हाजिरी होगी जबकि बच्चों की कक्षाओं को शुरू करने का फैसला दो दिन बाद यानि दस सितंबर को लिया जाएगा।
शिक्षा निदेशालय जम्मू ने शुक्रवार को आदेश जारी कर शनिवार को भी स्कूल बंद रखने का फैसला किया। शिक्षा निदेशक जम्मू डा. नसीम जावेद चौधरी की ओर से जारी आदेश के तहत शनिवार छह सितंबर को सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- जम्मू जिले में भारी बारिश और बाढ़ ने धोई 26000 हैक्टेयर में लगी फसलें, नुकसान का दायरा 33 प्रतिशत से ऊपर
वहीं आठ सितंबर, साेमवार को स्कूल खुलेंगे लेकिन इस दिन स्कूल के हेड व स्टाफ ही स्कूलों में उपस्थित रहेंगे और वे वहां बारिश से स्कूलों की इमारतों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे। सोमवार और मंगलवार को स्कूलों का सुरक्षा आडिट होगा और इस सुरक्षा आडिट की रिपोर्ट के आधार पर ही दस सितंबर, बुधवार से स्कूलों में आफलाइन कक्षाओं को शुरू करने का फैसला लिया जाएगा।
इस संदर्भ में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन नजर रखेंगे और शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट पेश करेंगे। शिक्षा निदेशक जम्मू डा. नसीम जावेद चौधरी का कहना है कि कक्षाओं को शुरू करने को लेकर विभाग जल्दबाजी नहीं करेगा।
मौसम में सुधार के साथ स्कूलों की इमारतों की स्थिति को देखा जाएगा ताकि बच्चों के लिए कोई खतरा न बने। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के लिए बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता है। उनकी सुरक्षा के साथ कोई लापरवाही नहीं बरती जा सकती।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।