Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तवी के रौद्र रूप से अभी भी दहशत में हैं तोप गांव के लोग, जलस्तर कम होने के बाद भी कई परिवार नहीं लौटे वापस

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:20 PM (IST)

    जम्मू के तोप क्षेत्र में निक्की तवी नदी के किनारे कटने से लोग अभी भी डरे हुए हैं। नदी का जल स्तर गिरने के बाद कुछ लोग लौटने लगे हैं लेकिन जिनके घरों में पानी भरा है वे अभी भी रिश्तेदारों के पास हैं। तोप गांव को अक्सर नदी के पानी की मार सहनी पड़ती है क्योंकि यहां किनारों पर क्रेट नहीं है और मिट्टी कटती रहती है।

    Hero Image
    ग्रामीणों ने प्रीतम कुमार को सुरक्षित निकाला। गांव वाले सुरक्षा योजना की मांग कर रहे है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। निक्की तवी नदी के किनारे कटने से पिछले दिन संकट में तोप क्षेत्र के लोग अभी भी सहमे हुए हैं। हालांकि नदी का जल स्तर गिरने के बाद सुरक्षित स्थलों की ओर गए लोग धीरे धीरे लौटने लगे हैं। लेकिन जिन लोगों के घरों में पानी पूरी तरह से फिरा हुआ है, वे अभी भी अपने रिश्तेदारों के पास हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निक्की तवी नदी के अंतिम क्षोर की ओर स्थित तोप गांव को अक्सर नदी के पानी की करारी मार सहनी पड़ती रही है। यहां पर तवी के किनारों पर क्रेट नहीं है और बार बार मिट्टी कटती ही रहती है। जैसे बीते दिन हुआ कि मिट्टी कटने से निक्की तवी का पानी तोप, सुम में घुस गया और खेतों पर लगी फसल को लील लिया।

    जब जब भी बाढ़ की स्थिति बनती है तो सुम तोप के लोगों की बेचैनी बढ़ जाती है। क्योंकि यह गांव एकदम तवी दी के किनारे है। बाढ़ के पानी से गाव के निचले क्षेत्रों में पड़ते घर भ जल मगन हो गए।

    यह भी पढ़ें- आफत के मलबे से निपटेगा जम्मू नगर निगम, नालों की सफाई के लिए 185 नाला गैंग कर्मी, 300 वाहन तैनात

    नदी के दूसरी ओर भी मिट्टी कटने से पानी बड़ेयाल के निचले क्षेत्र में दाखिल हो गया। किसानों के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि यहां पर तवी साल दर साल अपना रास्ता ही बदल लेती है।

    कभी इस ओर के खेत खा जाती है तो कभी उस ओर के खेतों को अपना निवाला बना जाती है। तोप गांव के बालक नाथ ने बताया कि वैसे तो तवी नदी लोगों के लिए जीवन की रेखा है। मगर बरसात में यही तवी विकराल रूप ले लेती है अपनी दिश में बदलती रहती है और खेतों को भी खाती रहती है।

    नदी में जलस्तर कम होने से तोप गांव के लोग ने राहत की सांस तो ली मगर अभी भी लोग सहमे हुए हैं। डर यही है कि फिर से वर्षा न हो जाए कि पानी गांव में उतरने लगे। गांव के लोगों का कहना है कि तोप गांव को सुरक्षित करने के लिए कोई योजना बननी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में संकट आया तो मदद के लिए आगे आई ट्रेडर्स फेडरेशन, प्रभावित लोगों के लिए शुरू की लंगर सेवा

    प्रीतम को सुरक्षित गांव वालों ने निकाला

    सौहांजना गांव में तवी क्षेत्र में ग्रामीण लोगों ने प्रीतम कुमार को कल शाम सुरक्षित निकाल लिया गया । उनके घर पर पानी चढ़ गया था कि वह सुरक्षित बाहर नहीं आ पा रहे कथे। तवी गांव वालों ने टीम बनाकर उनके घर की बोर बढ़े और कड़े प्रयासों के बाद प्रीतम व उनके माल मवेशी को सुरक्षित किया।