Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir : अपने शहर में प्रदूषण से परेशान हो चुके हैं तो जम्मू-कश्मीर की सैर पर चले आइए

    By lalit kEdited By: Rahul Sharma
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 09:52 AM (IST)

    लद्दाख के दोनों प्रमुख शहरों लेह व कारगिल में वायु की गुणवता का सूचकांक 50 से 60 के बीच है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पांच से दस नवंबर के बीच जम ...और पढ़ें

    Hero Image
    देश के अन्य शहरों की तुलना में जम्मू-कश्मीर में वायु प्रदूषण स्तर काफी संतोषजनक है।

    जम्मू, ललित कुमार : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, हरियाणा, पंजाब और अन्य प्रदेशों में स्माग और प्रदूषण के स्तर से परेशान हो चुके हैं तो जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थलों की सैर पर चले आइए। यहां कि खूबसूरत वादियों के दीदार और एडवेंचर पर्यटन के साथ आप स्वच्छ हवा की खुराक भी ले सकते हैं। साथ भी मौसम की कृपा रही तो कश्मीर वादी में बर्फबारी का आनंद भी ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के ज्यादातर शहरों में प्रदूषण का एक्यूआइ 400 से ऊपर बना हुआ है और लोगों को सांसद लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषित हवा दमघोंटू साबित हो रही है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इस कद बढ् चुका है कि स्कूल बंद करने के साथ निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है और कंपनियों से अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया है।

    कई स्वास्थ्य से जुड़े संगठन इसे आपात स्थिति घोषित करने की मांग उठा रहे हैं। इसके विपरीत जम्मू-कश्मीर की स्वच्छ फिजाएं अभी भी बाहें फैलाकर पर्यटकों के स्वागत को तैयार है। देश के अन्य शहरों की तुलना में जम्मू-कश्मीर में वायु प्रदूषण स्तर काफी संतोषजनक है।

    श्रीनगर व जम्मू शहर में इसे फिर माडरेट श्रेणी में कहा जा सकता है लेकिन प्रदेश के अधिकतर पर्यटन स्थलों पर वायु प्रदूषण का स्तर पूरी तरह से सामान्य है। जम्मू कश्मीर के ज्यादातर पर्यटनस्थलों में शुक्रवार का एक्यूआइ 50 से 100 के बीच बना हुआ है जो मैदानों से आने वाले पर्यटकों के लिए काफी लाभकारी हो सकता है। जम्मू शहर का एक्यूआइ भले ही 110 के आसपास है पर सप्ताहांत में बूंदाबांदी की संभावना को देखते हुए यह और भी नीचे जा सकता है।

    इस दौरान आप मां वैष्णो देवी के दर्शनों के साथ प्रदेश की खूबसूरत वादियों का दीदार भी कर सकते हैं।जम्मू के मुख्य पर्यटन स्थल पत्नीटाप और भद्रवाह का एक्यूआइ 100 से काफी नीचे है। कुछ यही स्थिति पहलगाम और गुलमर्ग की भी है। लद्दाख के दोनों प्रमुख शहरों लेह व कारगिल में वायु की गुणवता का सूचकांक 50 से 60 के बीच है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पांच से दस नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश होगी।

    • जम्मू का पर्यावरण आबादी के हिसाब से अब भी बेहतर है। जम्मू और श्रीनगर को छोड़ दें तो अन्य जिलों में आमतौर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से नीचे ही रहता है। खासकर पर्यटन स्थलों में वायु प्रदूषण न के बराबर है। वहां आप खुलकर सांस ले सकते हैं। - डा. यश शर्मा, वैज्ञानिक, प्रदूषण बोर्ड
    • जम्मू-कश्मीर अपने प्राकृतिक सौंदर्य और हरी-भरी वादियों से देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करता है। प्रदूषण से परेशान पर्यटक जम्मू-कश्मीर आएं और यहां के स्वच्छ वातावरण में खुलकर सांस लें। पवन कुमार, प्रधान, आल जम्मू होटल एंड लाज एसोसिएशन

    जम्मू-कश्मीर के शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स

    1. श्रीनगर 169
    2. जम्मू 112
    3. कटड़ा 112
    4. भद्रवाह 97
    5. डोडा 89
    6. किश्तवाड़ 76
    7. पहलगाम 74
    8. कारगिल 57
    9. लेह 51

    (प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड)