Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Tourism : कल से सुरुईंसर-मानसर में दो दिवसीय मेला, जानिए क्या होंगे आयोजन

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 02:31 PM (IST)

    Surinsar Mansar Mela शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तो वहीं रेत से कलाकृतियां बनाने की विशेष प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। देर शाम दिलप्रीत ढिल्लन की रंगारंग प्रस्तृति मेले के समापन समारोह को चार चांद लगाने का काम करेगी।

    Hero Image
    दिन भर ये खेल स्पर्धाएं होंगी जिसके बाद शाम पांच बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : पर्यटन विभाग जम्मू की ओर से प्रशासन व सुरुईंसर-मानसर डेवलपमेंट अथारिटी के साथ मिलकर सुरुईंसर व मानसर झील पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को सुरुईंसर से इस मेले का आगाज होगा और रविवार को मानसर में इसका समापन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेले के दौरान इन दोनों झीलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे जिनमें कई स्थानीय कलाकार अपनी कला को प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा मेले में युवाओं व बच्चों के लिए भी विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।पर्यटन विभाग की ओर से लेक फेस्टिवल के रूप में यह आयोजन किया जा रहा है। विभाग इस लेक फेस्टिवल में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करने के लिए मोटर बाइक रैली व वॉल क्लाइमिंग जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित कर रहा है। आगामी सर्दियों के सीजन में स्थानीय व बाहरी पर्यटकों को इस तरफ आकर्षित करने के लिए आने वाले दिनों में भी इन दोनों झीलों पर ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

    शनिवार सुबह आठ बजे जम्मू में टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर से झंडी दिखाकर इस दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। सुबह नौ बजे नगरोटा से एंथम के लिए ट्रेकिंग का आयोजन किया जाएगा तो वहीं सुरुईंसर में इसी समय आर्टिफिशियल वॉल क्लाइमिंग के अलावा युवाओं के लिए अन्य चुनौतीपूर्ण खेल आयोजित होंगे।

    दिन भर ये खेल स्पर्धाएं होंगी जिसके बाद शाम पांच बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। शाम को सुरुईंसर में लेजर शो आयोजित किया जाएगा।वहीं रविवार को मानसर में मेले का आयोजन होगा जिसकी शुरूआत सुबह आठ बजे जम्मू से मोटर बाइक रैली को झंडी दिखाकर किया जाएगा। मानसर में बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तो वहीं नेचर वॉक भी आयोजित होगी।

    शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तो वहीं रेत से कलाकृतियां बनाने की विशेष प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। देर शाम दिलप्रीत ढिल्लन की रंगारंग प्रस्तृति मेले के समापन समारोह को चार चांद लगाने का काम करेगी।