केंद्रीय मंत्री ने लद्दाख में सैनिकों का बढ़ाया मनोबल, जम्मू पहुंचे वायुसेना प्रमुख, पीएम मोदी के आने का इंतजार
दीवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमा पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मना सकते हैं। रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ पूर्वी लद्दाख पहुंचे और वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह ने जम्मू और अन्य अग्रिम इलाकों का दौरा किया। दोनों देशों की सेनाओं के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान संभव है। वह गुजरात दौरे से वीरवार दोपहर एक बजे के करीब दिल्ली पहुंचेंगे।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। दीवाली के दिन परिजनों से दूर सीमा पर तैनात सैनिकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उनके बीच आने का इंतजार रहेगा। दीवाली के त्यौहार की खुशियों सरहद पर तैनात सैन्यकर्मियों से साझा करने के लिए रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ पूर्वी लद्दाख पहुंचे।
वहीं वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह ने बुधवार को जम्मू व कुछ अन्य अग्रिम इलाकों का दौरा भारतीय वायुसेना के हवाई योद्धाओं का मनोबल बढ़ाया। रक्षा राज्यमंत्री व वायुसेना प्रमुख ने अपने दौरों से सशस्त्र सेनाओं की आपरेशनल तैयारियों को भी तेजी दी।
जवानों के साथ दीवाली मनाने के लिए आ सकते
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री किसी सीमांत क्षेत्र में तैनात जवानों के साथ दीवाली मनाने के लिए वीरवार शाम को आ सकते हैं। अभी उनका कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है।
वह गुजरात दौरे से वीरवार दोपहर एक बजे के करीब दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद खासे आसार हैं कि किसी सीमावर्ती क्षेत्र में उनका सैन्यकर्मियों के साथ दीवाली बनाने का कार्यक्रम बन सकता है।
श्रद्धांजलि देने के साथ त्योहार की खुशियां साझा कीं
इस बार लद्दाख में दीवाली को लेकर सैनिकों में खासा उत्साह है। इस समय वास्त्विक नियंत्रण रेखा के डेपसांग व डेमखचौक इलाकों से दोनों देशों की सैन्य की वापसी हो गई है। दोनों सेनाओं ने जल्द इन इलाकों में तनाव को कम करने के लिए आपस में समन्वय बनाकर पेट्रोलिंग करने की तैयारी की है।
ऐसे में इस बार दीवाली पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच मिठाइयों का आदान प्रदान संभव है। सेनाओं की वापसी की प्रकिया के बीच पूर्वी लद्दाख पहुंचे रक्षा राज्यमंत्री ने रेजांगला में सेना के बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के साथ त्यौहार की खुशियां साझा की।
समर्पण-निस्वार्थ सेवा की भी सराहना की
वहीं दीवाली की पूर्व संध्या पर, वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने उत्तरी कमान के दौरे के दौरान कई अग्रिम इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हवाइ योद्धाओं से बातचीत कर उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के कड़ी सतर्कता बरतने के अपने अभियान को जारी रखने के लिए कहा। इस दौरान वायुसेना प्रमुख ने उनके समर्पण और निस्वार्थ सेवा की भी सराहना की।
वायुसेना प्रमुख से पहले वायुसेना की पश्चिमी कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल पीएम सिन्हा ने भी जम्मू-कश्मीर सेक्टर के दो फ्रंटलाइन बेस का दौरा कर हवाई योद्धाओं के साथ बातचीत कर उच्चतम स्तर की ऑपरेशनल तैयारियों के लिए उनकी सराहना की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।