Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्षा और बाढ़ का कहर जारी: सड़के बंद होने की वजह से जम्मू में सब्जियों के दाम बढ़े, रसोई का बजट भी बिगड़ा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 02:14 PM (IST)

    जम्मू में भारी बारिश के कारण सड़कें बाधित होने से सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। नरवाल मंडी में सब्जियों की भारी किल्लत है जिससे दाम आसमान छू रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली सब्जियां समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं जिससे ताजी सब्जियां मिलना मुश्किल हो गया है। बाजार में पालक गोभी मटर जैसी सब्जियां गायब हैं कीमतें आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई हैं।

    Hero Image
    सब्जियों की किल्लत से लोग परेशान हैं।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। पिछले समय में हुई वर्षा और उसके बाद चढ़े पानी के कारण हर ओर रास्ते प्रभावित हुए। ऐसे में वाहनों की आवाजाही मंद पड़ गई। अन्य राज्यों से खुलकर सब्जियां जम्मू की नरवाल मंडी में नहीं पहुंच पाई। वहीं कश्मीर के रास्ते पहले ही बंद है और वहां से भी सब्जियां नहीं आ पा रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी का परिणाम है कि मंडी में सब्जियों की जबरदस्त किल्लत हो गई है और ऐसे में जो सब्जियां हैं भी, बेहद महंगे दामों में जा रही है। बाजार में दुकानों पर पूरी सब्जियां हैं ही नहीं।

    दुकानदारों का कहना है कि माल पीछे से ही नहीं पा रहा है। जबकि मंडी के व्यापारियों का कहना है कि जम्मू के पहाड़ी व अन्य राज्यों से माल आ ही नहीं पा रहा है। सब्जियों की किल्लत तो बनेगी ही।

    यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी यात्रा लगातार 12वें दिन भी स्थगित, खराब मौसम और भूस्खलन से मार्ग पूरी तरह से तबाह

    मंडी इस समय सब्जियों की किल्लत से जूझ रही है

    परेड सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान सुभाष चंद्र शर्मा का कहना है कि मंडी इस समय सब्जियों की किल्लत से जूझ रही है। वर्षा और बाढ़ ने जगह जगह रास्ते काटे हुए हैं। जम्मू के पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों पहाड़ी आलू, टमाटर, गोभी, गांठ गोभी, मूली, चशोती क्षेत्र से मटर आदि जम्मू आया करता था। मगर माल नहीं पहुंच रहा।

    जहां 10 ट्रक माल आने चाहिए थे, वहां एक ट्रक माल पहुंच रहा है और वो भी तय समय से बहुत लेट आ रहा है। ऐसे में लोगों को ताजी सब्जियां तक मिल नहीं पा रही। अन्य राज्यों से भी सब्जियाें के आने की रफ्तार कम हो गई है।

    सब्जियों के दाम लोगों की पहुंच में है ही नहीं

    वहीं दुकानों पर हाल यह है कि पालक, गोठ गोभी, मटर, मूली, गोभी तो ढूंढने पर भी दिखाई नहीं दे रहे। नई बस्ती की वंशिका कुमारी ने बताया कि बाजार में सब्जियां लेने जाओ तो ऐसा जान पड़ता है कि दुकानदार बचा खुचा माल बेच रहे हैं। वहीं इस सब्जियों के दाम तो लोगों की पहुंच में है ही नहीं।

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर हजरतबल में राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान करने वालों पर FIR दर्ज, पुलिस ने कहा- कानून के तहत होगी कार्रवाई

    पता नहीं ऐसा क्यों हो रहा है। वहीं सतवारी निवासी सुदेश कुमारी ने बताया कि गली मोहल्ले में सब्जी बेचने वाले भी नहीं आ रहे हैं। जो आ रहे हैं उसके पास चंद एक सब्जियां ही हैं।

    बाजार में सब्जियों की किल्लत होने से दाम आसमान पर चले गए हैं। गोभी 100 से 120 रुपये किलो में बिक रहा है। गाठं गोभ वैसे तो है नहीं नहीं अगर है तो 100 रुपये किलो में जा रहा है। सब्जियों के चढ़े दाम ने आम लोगों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है।

    सब्जियों के दाम

    • गांठ गोभी 80
    • लोकी 60
    • भिंडी 80
    • बंद गोभी 60
    • अरबी 70
    • शिमला मिर्च 100
    • गोभी 100
    • घिया 80
    • फलियां 160
    • तोरी 80

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के प्रतिकूल मौसम में भी दूरदराज के अस्पतालों में चुनौतियों से नहीं घबराए डॉक्टर, मरीजों को दी नई आशा

    comedy show banner
    comedy show banner