Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला राजौरी में भारी बारिश से बिजली व्यवस्था ध्वस्त, पिछले 30 घंटों से अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:12 PM (IST)

    सुंदरबनी के ग्रामीण इलाकों में 30 घंटे से बिजली गुल होने से जनजीवन प्रभावित है। बारिश से खंभे टूटने से कई गांव अंधेरे में हैं पानी की सप्लाई और मोबाइल नेटवर्क भी ठप हैं। लोहाराकोट में दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।

    Hero Image
    प्रशासन ने नुकसान का जायजा लिया और मदद का आश्वासन दिया है।

    संवाद सहयोगी, जागरण, सुंदरबनी। ग्रामीण इलाकों में पिछले 30 घंटे से बिजली सप्लाई ठप होने से लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण बिजली के खंभे और तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे कई गांव अंधेरे में डूबे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली न होने के कारण पानी की सप्लाई ठप हो गई है, मोबाइल नेटवर्क प्रभावित हैं और घरेलू कामकाज ठप पड़ गया है। बच्चों की पढ़ाई और किसानों का काम भी प्रभावित हुआ है। ग्रामीण मोमबत्ती और लालटेन के सहारे अपनी जरूरतें पूरी करने को मजबूर हैं।

    जानकारी देते हुए ग्रामीण सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव तला, टांडा, मदवाल ,गाई, चैड नगारा सलेरी आदि इलाकों में पिछले 30 से अधिक घंटे से बिजली सप्लाई ठप चल रही है।

    स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई कर बिजली बहाल करने की मांग की है, ताकि उन्हें सामान्य जीवन में राहत मिल सके।

    जेई संजय सिंह ने बताया कि बारिश के चलते कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने के बाद खंबे टूट गए हैं बिजली सप्लाई को बहाल करने के लिए बिजली कर्मी जुटे हुए हैं।

    सुंदरबनी शहर मैं तो बिजली सप्लाई को बहाल कर दिया गया है। बारिश बिजली सप्लाई को ठीक करने में बाधा बन रही है। जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली सप्लाई को बहाल कर दिया जाएगा।

    लोहाराकोट में दुकानों में घुसा बारिश का पानी, व्यापारियों को भारी नुक़सान

    सुंदरबनी तहसील के लोहाराकोट क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। तेज बारिश के कारण बाजार क्षेत्र की कई दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को भारी नुक़सान हुआ। दुकानों में रखा सामान पानी में भीगकर खराब हो गया है।

    सबसे अधिक नुकसान उप्पल ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट दुकानों को हुआ। चार दुकानों में चार चार फुट पूरी तरह से पानीभर गया। जानकारी देते हुए दुकानदार विनोद कुमार सुरेश कुमार मुकेश कुमार ने बताया की दुकानों के अंदर रखा पूरा सामान पानी में डूब गया है। और जो सामान पानी में डूबा है वह खराब हो गया है।

    जानकारी मिलते ही तहसीलदार सुंदरबनी दलजीत सिंह परिहार ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने प्रभावित दुकानदारों से मुलाक़ात कर प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद और राहत का भरोसा दिलाया।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों की सफाई और पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल बरसात में ऐसी स्थिति बनती है।

    लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है। प्रशासन ने नुक़सान का आंकलन शुरू कर दिया है और जल्द ही प्रभावितों को राहत उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है।