Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather News: जम्मू- कश्मीर में भारी बर्फबारी, फिसलन के चलते मुगल रोड बंद; आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 07:36 AM (IST)

    जम्मू- कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है। जम्मू के साथ- साथ कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते मुगल रोड को बंद कर दिया गया है। जम्मू संभाग का किश्तवाड़ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। यहां का तापमान 4.4 डिग्री था जो कि गुलमर्ग से भी ठंडा रहा। आने वाले दिनों में भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

    Hero Image
    मुगल रोड पर चाय की एक दुकान और वहां सैर करता एक पर्यटक (फोटो- साहिल मीर)

    जागरण टीम, श्रीनगर/जम्मू। जम्मू संभाग के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों समेत कश्मीर के अधिकांश पहाड़ों पर शनिवार की रात से रविवार सुबह तक हिमपात हुआ। पीरपंजाल के पहाड़ों समेत मुगल रोड पर पीर की गली क्षेत्र में काफी बर्फ गिरी। सड़क पर फिसलन के चलते मुगल रोड पर यातायात बंद कर दिया गया है। जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में सिंथन टॉप पर भी बर्फ गिरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किश्तवाड़ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान

    किश्तवाड़ जिले का तापमान माइनस 4.4 डिग्री के साथ गुलमर्ग से भी ठंडा रहा। यह प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। गुलमर्ग और डोडा में भी बर्फ गिरी। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर अनुसार सोमवार को कश्मीर में कई उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी एवं निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना है। वहीं, जम्मू संभाग के मैदानी और पहाड़ी इलाकों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ आम तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है।

    आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

    10 और 11 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 12 दिसंबर को आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ उच्च पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी। 13 से 17 दिसंबर तक शुष्क मौसम रहेगा।

    शुष्क मौसम के बीच पिछले कई दिनों से कश्मीर में तापमान जमाव बिंदु से नीचे चल रहा था। भले ही हिमपात नहीं हो रहा था, किंतु ठंड भीषण थी। अब शनिवार की रात को हिमपात से न्यूनतम तापमान कुछ चढ़ा है, लेकिन दिन में ठंड में कोई कमी नहीं आई है।

    श्रीनगर में माइनस में पारा

    श्रीनगर का तापमान माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस के साथ जमाव बिंदु से नीचे ही है। एक रात पहले यह माइनस 2.0 डिग्री था। माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस के साथ गुलमर्ग जम्मू कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा।

    जम्मू में सुबह हल्का कोहरा रहा, लेकिन दोपहर को हल्की धूप निकल आई। जहां-तहां बादल भी छाए रहे। पीरपंजाल के ऊंचे इलाकों में रविवार की सुबह से ही बर्फबारी होने लगी थी।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-पंजाब में आज बारिश की संभावना; कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट; पढ़ें सर्दी को लेकर IMD की भविष्यवाणी

    इतनी हुई बारिश

    पीर की गली 6-7 इंच
    सिंथन टॉप 5-6 इंच
    दूधपथरी 4-5 इंच
    गुलमर्ग 2-3 इंच
    बालटाल 5 इंच

    बर्फबारी से मुगल रोड बंद

    (मुगल रोड पर रविवार को हिमपात के चलते रास्ते में फंसे वाहन)

    पुंछ जिले के सुरनकोट क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्र में भी हिमपात हुआ। मुगल रोड पर पीर की गली के नजदीक छह इंच तक बर्फबारी हुई है। इससे सड़क पर फिसलन हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि मौसम में सुधार होने पर सड़क को यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- First Snowfall in Uttarakhand: ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, सीजन की पहली बर्फबारी से ढकी वादियां; तस्‍वीरें