Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन का तांडव जारी, वैष्णो देवी मार्ग के बाद अब नेशनल हाईवे पर गिरा मलबा; यात्रियों में दहशत

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन से हालात गंभीर हैं। राजौरी जिले में कोटरंका-खवास सड़क भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई है। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नितिन गडकरी से बात की और राजमार्ग को सुचारू रूप से शुरू करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से राजमार्ग की बहाली सुनिश्चित करने को कहा है।

    Hero Image
    नेशनल हाईवे पर मलबा ढहने से बढ़ी यात्रियों की मुश्किल (एजेंसी फोटो)

    डिजिटल डेस्क, राजौरी। जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन और भारी बारिश का कहर जारी है। राजौरी जिले में भूस्खलन से कोटरंका-खवास सड़क को भारी नुकसान हुआ है।

    वहीं, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा और शाम को उनसे फोन पर बात करने के बाद यकीन दिलाया कि इस समस्या के समाधान के लिए अगले चौबीस घंटों में कुछ ठोस कदम उठाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज दोपहर को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि अगर केंद्र सरकार इसकी बहाली को सुनिश्चित नहीं बना सकता तो वह इसे हमोर हवाले कर दे। इसके साथ ही उन्होेंने इस विषय में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखने की भ्ीा जानकारी दी थी।